हमें शायद खुद ही अहसास नहीं होता कि कब हमारे dolls से खेलने के दिन चले गए, कब हम कालेज में आ गए और कब हम कालेज से निकलकर independent हो गए! बड़े होने का यह अहसास कभी कभी हमें excite करता है तो कभी confuse! लेकिन कई छोटी छोटी बातें हमें इस बात का अहसास ज़रूर करा देती हैं कि अब हम बड़ी हो गई हैं! क्या हैं वो बातें बताते हैं-
1. आप अपना घर छोड़ती हैं
2. घर के important matters में आपकी भी राय ली जाती है
घर में renovation की ज़रुरत है या नहीं, कहां invest करना ठीक रहेगा, पार्टी के लिए कौन सा venue ठीक रहेगा, ये ऐसे matters हैं जहां आपकी opinion सुनी भी जाती है और मानी भी।
3. आपके रूम में आने से पहले knock किया जाता है
4. आपकी मम्मी आपकी best friend बन जाती हैं
पहले आप सारी बातें पापा से share करती थीं। अब चाहे boyfriend की बातें हों या periods की प्रॉब्लम आप मम्मी से share करती हैं।
5. आप किसी भी समय फोन receive कर सकती हैं
6. कार की keys खुशी-खुशी आपको दे दी जाती है
अब आपके पास driving license भी है और carefully चलाने का experience भी। तो आपको गाड़ी चलाने से कोई नहीं रोकता। और तो और छोटे भाई को स्कूल छोड़ना हो या दादी मां को मंदिर, आप को ही याद किया जाता है।
7. आप अपने decisions खुद लेती हैं
आप future में क्या करना चाहती हैं, कहां काम करना चाहती हैं, और भी कईं important decisions आपको खुद लेने की आज़ादी मिलती है।
8. आप को समझ आता है अपने पेरेंट्स की बातों का मतलब
9. जहां और भी है..
अब पूरी दुनिया आपके सामने होती है और आप उस दुनिया में खुद की पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। बाउंड्रीज़ जैसी चीज़ अब आपको बेकार लगने लगती है!
Gifs:Tumblr.com
यह भी पढ़ें: हर लड़की चाहती है ये 10 ज़रूरी (और प्यारी) बातें अपने पार्टनर से
यह भी पढ़ें: अकेले ट्रेवल करना चाहती हैं? पहले जान लें ये 10 बातें
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag