ईयरिंग्स पहनते ही आपके लुक में चार-चांद लग जाते हैं। छोटे ईयरिंग्स की तुलना में बड़े लंबे ईयरिंग्स आपकी खूबसूती को दोगुना कर देते हैं। वैसे भी आजकल बड़े-बड़े और लंबे ईयरिंग्स का फैशन (Fashion Tips in Hindi) है। लेकिन हर कोई इन्हें आसानी से संभाल नहीं पता है। अगर कोई कैरी कर भी लेता है तो ज्यादा देर तक ये हैवी झुमके कानों में टिक नहीं पाते हैं।
हैवी ईयरिंग्स पहने के बाद होता है कानों में दर्द तो फॉलो करें ये टिप्स How do you Wear Heavy Earrings Without Pain Secret Fashion Tips in Hindi
हैवी ईयरिंग्स देखने में तो बहुत सुंदर लगते हैं और ये हमारे पर्सनैलिटी को भी स्टाइलिश लुक देते हैं, लेकिन इन्हें कैरी करना बहुत से लोगों के लिए बेहद मुश्किल है। हैवी ईयरिंग्स की वजह से किसी के कानों में दर्द होने लगता है तो किसी के कान के छेद घाव। यहां तक कि कई बार लोगों को ऐसा भी महसूस होता है कि हैवी और लटकने वाले ईयरिंग्स की वजह से उनके कान के छेद भी बड़े हो जाते हैं। इन वजहों के चलते बहुत सी लड़कियां हैवी ईयररिंग्स पहनने तक से डरती हैं। लेकिन आप टेंशन मत लीजिए क्योंकि यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से हैवी ईयरिंग्स पहनने के बाद कान में होने वाले दर्द व अन्य परेशानियों से छुटकारा (How do you Wear Heavy Earrings Without Pain) पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में –
ईयर चेन वाली ईयरिंग्स पहनें
आजकल ज्यादातर हैवी ईयरिंग्स हैंगिग चेन के साथ आते हैं। वेडिंग पार्टी या फंक्शन के लिए इस तरह के ईयरिंग्स बेस्ट रहते हैं। इसकी मदद से आपके कानों में खिंचाव भी नहीं होगा और आप इसे देर तक आसानी से कैरी भी कर पायेंगी।
ईयरिंग्स पहने से पहले करें ये काम
आप जब भी कोई हैवी ईयरिंग्स पहने उससे पहले अपने कानों में ऑयल या क्रीम जरूर से लगा लें। इससे कानों की स्किन मुलायम हो जाएगी और आपको कानों में जलन व दर्द महसूस नहीं होगा। फिर आप आसानी से कानों में हैवी झुमके पहन सकती हैं।
ईयरलोब पैच लगाएं
ये हल्के, चिपकने वाले ट्रांसपेरेंट पैच होते हैं और आसानी से आपके कान के पीछे चिपक जाते हैं। ज्यादातर सेलिब्रिटिज ईयरलोब पैच की मदद से ही हैवी झुमके और ईयरिंग्स कैरी करते हैं। क्योंकि ये ईयरलोब पैच कान के छेद को कस कर पकड़ लेते हैं ताकि झुमकों के वजन के कारण आपके कान लटकें नहीं और न ही इससे आपके कान दर्द होता है।
कान को भी दें आराम
अगर आप किसी वेडिंग या ऐसी पार्टी का हिस्सा है, जो लगातार 1-2 दिन चलने वाली है। ऐसे में एक ही दिन में 2 बार हैवी ईयरिंग्स पहनने का रिस्क मत लें। थोड़ा सा गैप रखें ताकि आपके कान के छेदों को अच्छे से आराम मिल सके।
लाइटवेटेड हैवी झुमके
ऐसा नहीं है कि बड़े और भड़कीले दिखने वाले सभी ईयरिंग्स वजन में भी बहुत भारी होते हैं। आजकल मार्केट में लाइटवेटेड हैवी ईयरिंग्स भी मिलती है। जो देखने में तो हैवी लगती है लेकिन असल में इनका वजन बहुत ही कम होता है। इससे तो आप को फील भी नहीं होगा कि आपने कान में बड़े झुमके पहन रखें हैं।
POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –
Read More From Jewellery
कंगना रनौत ने लहंगे के साथ स्टाइल किया सग्गी फूल, जानिए क्यों है ये ज्वेलरी पीस खास
Garima Anurag
उर्वशी रौतेला पर लग रहे हैं कैमरे पर झूठ बोलने के इल्जाम, एक्ट्रेस के क्रोकोडाइल नेकलेस से जुड़ा है मामला
Garima Anurag
अनन्या पांडे के इन लुक्स से ले सकते हैं एक्सेसरीज से लेकर आउटफिट तक कौड़ी यूज करने के टिप्स
Garima Anurag
सोनम कपूर के ये 5 स्टनिंग ईयररिंग्स कलेक्शन में करें शामिल, हर लुक के साथ करेंगे मैच
Garima Anurag