यूं तो बिग बॉस के घर में कई रिश्ते बनते- बिगड़ते हैं। कभी प्यार होता है तो कभी तकरार। लेकिन घर से बाहर निकलते ही सारी नाराजगी दूर हो जाती है। बिग बॉस सीजन 11 में तमाम लड़ाइयों के बीच हिना खान-लव त्यागी और प्रियांक शर्मा की दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बिग बॉस के घर की इस बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर की तिकड़ी हाल ही में एक बार फिर साथ में दिखाई दी है। सोशल मीडिया पर तीनों की मुलाकात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें तीनों पहले की तरह ही मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान हिना और प्रियांक, लव के स्टाइल और बालों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में देखिए कैसे हिना और प्रियांक लगा रहे हैं लव त्यागी के स्टाइल की वॉट –
दरअसल इस रीयूनियन का प्लान तब बना जब हाल ही में हिना अपने म्यूजिक वीडियो लॉन्च के लिए दिल्ली गई हुई थी। इस दौरान उनके साथ उनके खास दोस्त प्रियांक भी इस मौके पर मौजूद थे। तो भला तीसरे दोस्त यानि लव त्यागी कैसे पीछे रह जाते।
हिना और प्रियांक ने लव को सरप्राइज दिया और फिर तीनों ने साथ में लंच भी किया।
हिना खान का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज
बता दें कि हिना खान का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है जिसके प्रमोशन के चलते वो दिल्ली गई हुई थी। इस गाने का नाम ‘भसूड़ी’ है जो इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त वाहवाही लूट रहा है। इस गाने में हिना खान ने अपनी आवाज का जादू आजमाया है। वैसे आपने अकसर बिग बॉस के घर में हिना को गाते- गुनगुनाते सुना ही होगा। अगर आपको उनकी आवाज पसंद है तो ये वीडियो आपको जरूर देखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-
1. अपनी बेटी के साथ बैंक में धक्के खाते दिखे अमिताभ, देखिए वीडियो
2. #वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन की वजह बना ये नींबू
3. कभी दिल टूटा है तो यह वीडियो है आपके लिए..