वेलनेस

रोज सुबह करें लौंग का सेवन,इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर पाचन तंत्रिका तक के लिए होंगे कई फायदे

Megha Sharma  |  Apr 25, 2021
रोज सुबह करें लौंग का सेवन,इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर पाचन तंत्रिका तक के लिए होंगे कई फायदे

लौंग (Cloves) एक सामान्य मसाला है, जिसका इस्तेमाल भारतीय रसोई में कई चीजें बनाने के लिए किया जाता है। ये खाने में खुशबू एड करता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ये कई तरीकों से आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। लौंग का आयुर्वेदिक दवाई बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए आपको रोज सुबह 2 लौंग खाने के फायदों के बारे में विस्तार से बताते हैं। 

रोज सुबह लौंग खाने के फायदे – Health Benefits of Eating 2 Cloves Daily in the Morning in Hindi

इम्यूनिटी करे बूस्ट

लौंग में विटामिन सी होता है, जो शरीर में ब्लड सेल्स को बढ़ाता है। इसके अलावा ये आपके शरीर से इन्फेक्शन को दूर रखने में भी मदद करता है। इस वजह से रोज सुबह 2 लौंग का सेवन करने से बीमारियां आपसे दूर रहती हैं।

https://hindi.popxo.com/article/women-and-depression-tips-in-hindi

पाचन तंत्र के लिए भी है अच्छा

स्वास्थ्य जीवन के लिए आपका पाचन तंत्र भी स्वस्थ होना चाहिए। इस वजह से यदि आप रोज सुबह 2 लौंग खाते हैं तो इससे आपकी पाचन से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। लौंग आपके पाचन तंत्र में डाइजेस्टिव एंजाइम के सीक्रेशन को बढ़ाता है, जिससे आपको इनडाइजेशन या फिर कब्ज आदि की समस्या नहीं होती है। लौंग में काफी अधिक मात्रा में फाइबर भी होता है, जो आपके पाचन तंत्र के लिए अच्छा होता है।

https://hindi.popxo.com/article/benefits-of-shatavari-in-hindi

लिवर फंक्शन को करे प्रमोट

आपका लिवर ही आपके शरीर को डिटॉक्स करता है और दवाइयों को मेटाबॉलाइज करता है। इस वजह से यदि आप अपने लिवर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको रोज लौंग का सेवन जरूर करना चाहिए। लौंग आपके लिवर के फंक्शन को बेहतर करता है।

https://hindi.popxo.com/article/dalchini-ke-fayde-in-hindi

सिर दर्द दूर करने के लिए भी है अच्छा

लौंग में युगेनॉल होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी होती है। इस वजह से ये सिर दर्द दूर करने में भी बहुत ही उपयोगी है। इसके लिए आप लौंग के पाउडर को दूध के साथ ले सकते हैं। या फिर आप चाहें तो बालों में लौंग का तेल भी लगा सकते हैं।

हड्डियों के लिए भी फायदेमंद

लौंग में फ्लेवोनॉइड, मैंगनीज, होता है, जो हड्डियों के लिए अच्छा होता है। इस वजह से यदि आप रोज सुबह 2 लौंग का सेवन करते हैं तो आपकी हड्डियां स्वस्थ रहती है।

ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट करने में भी करे मदद

अगर आपको डायबिटीज है तो आपको लौंग को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। ये आपके शरीर के लिए इंसुलिन की तरह काम करता है। ये अधिक शर्करा को आपके खून से निकाल देता है और ब्लड शुगर बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है।

https://hindi.popxo.com/article/7-things-to-avoid-if-you-are-planning-to-get-pregnant-in-hindi

स्ट्रेस भी करे कम

लौंग में एंटी स्ट्रेस प्रॉपर्टी होती हैं और इस वजह से यदि आप सुबह इसका सेवन करते हैं तो आप अधिक रिलैक्स और शांत रहते हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From वेलनेस