ब्रेडेड बन
यह बहुत ही एलिगेंट हेयर डू है, जो साड़ी के साथ बहुत ही अच्छा लगता है। इसके लिए अपने बालों को साइड पार्ट में बांट लें और फिर ऊपर से एक सेक्शन लें और उससे ब्रेड बनाएं। इसके बाद अपने सारे बालों को पीछे की तरफ एक साफ बन में बांध लें।
लो बन
यह एक अन्य हेयर स्टाइल है, जो साड़ी के साथ कैरी करने के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके लिए आप अपने आधे बालों को लेकर बन बना लें और इसके बाद बाकी के बालों को तस्वीर में दिखाया गया है वैसे, फोल्ड कर लें।
साइड ब्रेड
ये शायद सबसे आसान हेयर स्टाइल है और नवरात्रि पर बहुत अच्छा भी लगेगा। इसके लिए आप कर्लिंग आयरन से अपने बालों में सॉफ्ट वेव्स बना लें और बालों को एक तरफ कर लें। अब छोटी सी फ्रेंच ब्रेड साइड में बनाएं और बस हो गया।
मेसी बन
मेसी बन काफी क्लासी और खूबसूरत दोनों ही लग सकता है और इसे आप साड़ी, सूट से लेकर फॉर्मल तक के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले पफ बना लें और नहीं तो फिर आपके बाल बहुत अधिक फ्लैट लगेंगे। इसके बाद एक पोनीटेल बना लें और फिर उन्हें बन की तरह बांध लें। अब बन को पुल कर लें ताकि वो मोटा लगे।
हाफ अपडू
अपने बालों पर ऊपर की ओर हाफ अपडू बना लें और इसे बॉबी पिन्स की मदद से सिक्योर कर लें। इसके बाद फैंसी ज्वेलरी क्लिप से इसे कवर कर लें। ये बहुत ही आसान और खूबसूरत हेयर स्टाइल है और आप नवरात्रि पर इसे आसानी से ट्राई कर सकते हैं।
पफ के साथ हाफ अपडू
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma