क्यों करें हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल – Why to Use Hair Extension in Hindi
हेयर एक्सटेंशन के बारे में जरूरी बातें
रीयल और सिंथेटिक
हेयर एक्सटेंशन को असली या फिर सिंथेटिक फाइबर से बनाया जाता है। आमतौर पर असली बालों से बने हेयर एक्सटेंशन अधिक अच्छे लगते हैं लेकिन इनका इस्तेमाल करते वक्त आपको इनकी केयर असली बालों की तरह ही करनी होती है। वहीं सिंथेटिक फाइबर से बने हेयर एक्सेंटशन अधिक लंबे वक्त तक चलते हैं। इसके अलावा असली बालों से बने हेयर एक्सटेंशन सिंथेटिक फाइबर से बने हेयर एक्सटेंशन के मुकाबले अधिक महंगे होते हैं।
हेयर एक्सटेंशन के प्रकार
हेयर एक्सटेंशन 5 प्रकार के होते हैं। कैराटिन अप्लाइड हेयर एक्सटेंशन, वीव्स, टेप्ड, ग्लू-टेप्ड और क्लिप-ऑन हेयर एक्सटेंशन। कैराटिन प्रोसेस हेयर एक्सटेंशन में कैराटिन बेस ड्राय ग्लू होती है, जो इन्हें चिपकने में मदद करती है। वीव्स में निडल होती है और ये लगभग तीन महीनों तक चलती है। टेप्ड हेयर एक्सटेंशन में टेप लगी होती है, जिन्हें आप स्कैल्प पर चिपका सकती हैं। वहीं ग्लू टेप्ड एक्सटेंशन भी इके जैसी ही होती है। क्लिप-ऑन हेयर एक्सटेंशन को आप कुछ समय के लिए लगा सकती हैं।
आपका रूटीन
क्या आपका रूटीन हेक्टिक है? आपको अपने बालों की देखभाल करने में कितना वक्त लगता है? क्या आप एक्स्ट्रीम वेदर कंडीशन में रहती हैं? या क्या आप बहुत अधिक हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं? इन सवालों के जवाब के आधार पर ही आप ये तय कर सकती हैं कि आपके लिए कौन से टाइप का हेयर एक्सटेंशन अच्छा रहेगा। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने बालों में बहुत अधिक हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं तो आपके लिए कैराटिन एक्सटेंशन अच्छा रहेगा। लेकिन अगर आपको बार-बार कलर चेंज करने होते हैं तो आपके लिए टेप्ड एक्सटेंशन अच्छा रहेगा।
कलर कोडिंग
अलग-अलग कलर के हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना अच्छा हो सकता है लेकिन इसके लिए ये जानना जरूरी है कि आपके नैचुरल बालों के साथ कौन से कलर के हेयर एक्सटेंशन अधिक अच्छे लग रहे हैं। हेयर एक्सटेंशन ऑम्ब्रे या फिर बलायेग की तरह बालों के रंग के साथ नहीं मिलेंगे। इस वजह से नैचुरल हेयर कलर वाले हेयर एक्सटेंशन चुनना ही अच्छा ऑप्शन है। अगर आप असली बालों वाले हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले इन्हें अपने बालों के साथ अटैच करें और उसके बाद आप इनपर अपनी पसंद का कलर कर सकती हैं।
केयर भी है जरूरी
Read More From Hair Accessories
Hair Dryer ke Nuksan | जानिए बालों को नुकसान पहुंचाए बिना हेयर ड्रायर के फायदे और नुकसान
Archana Chaturvedi
#MustHave : हर लड़की के पास होने चाहिए ये 5 तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल्स, यहां से खरीदें
Archana Chaturvedi