लाइफस्टाइल

लड़के पूछना चाहते हैं लड़कियों से Sex के बारे में ये 10 सवाल!

POPxo Hindi  |  May 5, 2016
लड़के पूछना चाहते हैं लड़कियों से Sex के बारे में ये 10 सवाल!

जब बात सेक्स से संबंधित बातचीत की हो तो लड़कों और लड़कियों में communication gap देखने को मिलता है। आज हम आपको बता रहे हैं वो बातें जो लड़के लड़कियों से पूछना चाहते हैं पर अक्सर पूछ नहीं पाते।

1. क्या तुम भी चार्ज होती हो हम लोगों जैसे?

हम अगर एक्टिव मोड में आते हैं तो तुम्हें पता चल जाता है पर हम अक्सर तभी जानते हैं जब तुम बताती हो।

2. आज हम कुछ अलग ट्राय करें?

नहीं, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि हम लोग जो कर रहे हैं वो बहुत अच्छा है पर क्यों न हम एक स्टेप और आगे बढ़ें और कुछ नया ट्राय करें.. चीज़ों को mix-up करें?

3. मैं तुम्हें अक्सर सेक्स करने के लिए कैसे convince कर सकता हूं?

देखो, हम लोग सेक्स करते तो हैं पर उतना नहीं जितना कि मैं चाहता हूं। इसलिए ये convince करने वाली बात दिमाग में अक्सर आती है।

4. OMG! अब क्या मैं तुम्हें सेक्स के लिए बोलूं तो तुम मुझे बिस्तर से ही भगा दोगी?

हमारे लिए ये बहुत मुश्किल होता है कि हम तुम्हारे पास आएं और सीधे बोल दें कि हम अपना ये वाला फेवरेट गेम खेलना चाहते हैं। पर कैसे कहें ये समझ नहीं आता। क्योंकि ये थोड़ा weird भी हो सकता है इसलिए हम लोग परेशान रहते हैं।

5. मैं जब तुम्हारे ऊपर आता हूं, क्या वो तुम्हारे लिए ठीक रहता है?

दरअसल, हमें पता है कि तुम लड़कियों को oral sex बहुत पसंद है। क्या मैं वो तुम्हें ठीक से दे पाता हूं? अपने Guy को फीडबैक दें और उसका दिन बन जाएगा या फिर उसे बताएं कि क्या सुधारा जा सकता है और अपना दिन बना लें।

6. क्या तुम अपनी excitement के लिए masturbate करती हो?

हम ये काम अक्सर करते हैं इसलिए ये जानना चाहते हैं कि ऐसी condition में तुम लड़कियां क्या करती हो।

7. क्या तुम्हें मेरे ‘उसका’ साइज़ पसंद है?

हर इंसान कुछ insecurities फील करता है, इसलिए अच्छा होगा अगर तुम बता दो कि उसका साइज़ तुम्हारे लिए ठीक है।

8. तुम्हें सेक्स में orgasm क्यों नहीं होता?

मुझे पता है सिर्फ़ 25% महिलाएं orgasm तक पहुंचती हैं। और ये बात हमारे लिए बहुत मायने रखती है। अच्छा होता अगर हम इस पर खुलकर बात कर पाते।

9. तुम सच में एंजॉय करती हो न? ये सब fake तो नहीं?

हां, तुम्हें मेरा ये सवाल अजीब लग सकता है पर हम लड़कों में इतना confidence नहीं है कि हम खुद से मान लें। तुम्हें खुशी होती है न..

10. अगर तुमने पहले कभी सेक्स किया है तो क्या मैं उनमें बेस्ट हूं?

ये सवाल कोई लड़का आप से पूछेगा नहीं पर इसका जवाब हर लड़का जानना चाहेगा। 😉

यह भी पढ़ें:

ऐसे डील करें इन 5 Awkward Sex Situations को

Regular Sex से ही पता चलते हैं ये 17 Facts!

Read More From लाइफस्टाइल