ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी कहते हैं ना गुरु बिन ज्ञान नहीं, गुरु बिना मोक्ष नहीं। अर्थात गुरु के बिना संसार में कोई भी व्यक्ति ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता। एक बच्चे के लिए माता पिता के बाद गुरु का एकमात्र ऐसा स्थान होता हैं जिसे सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। गुरु के सही ज्ञान से ही कोई भी व्यक्ति ज्ञान के मार्ग पर चलकर सफलता के साथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है। गुरु शिष्य के इसी आदर भाव और सम्मान के महत्व को समझते हुए हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2022) पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत महत्व होता है। इस खास मौके पर आप भी गुरु शिष्य के रिश्तें का सम्मान करें और अपने गुरुओं के साथ गुरु पूर्णिमा पर सुविचार, गुरु पूर्णिमा कोट्स (Guru Purnima Quotes in Hindi) गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं (Guru Purnima ki Hardik Shubhkamnaye) और गुरु पूर्णिमा स्टेटस (Guru Purnima Status in Hindi) शेयर करें।
Table of Contents
- गुरु पूर्णिमा कोट्स – Guru Purnima Quotes in Hindi 2022
- गुरु पूर्णिमा स्टेटस इन हिंदी – Guru Purnima Status in Hindi
- गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं – Guru Purnima ki Hardik Shubhkamnaye
- गुरु पूर्णिमा शायरी इन हिंदी – Guru Purnima Shayari in Hindi
- गुरु के लिए सुविचार – Guru Purnima Wishes in Hindi
- गुरु के लिए दो शब्द – Guru Purnima Message in Hindi
गुरु पूर्णिमा कोट्स – Guru Purnima Quotes in Hindi 2022
एक गुरु केवल ज्ञान देने वाला नहीं होता बल्कि जीवन में हर उस व्यक्ति को गुरु का दर्ज़ा दिया जा सकता है जिससे आपने कभी न कभी कुछ अच्छा और सम्मानजनक चीज़ सीखी होगी। गुरु केवल स्कूल और विद्यालयों में नहीं बल्कि जीवन में कही भी हो सकते हैं। ‘गुरु’ शब्द संस्कृत के दो शब्दों ‘गू’ और ‘रू’ से मिलकर बना है, ‘गू’ का अर्थ होता है अंधेरा या अज्ञानता और ‘रू’ का तात्पर्य है ‘निवारण’ यानी गुरु का अर्थ हुआ एक ऐसा व्यक्ति जो अज्ञानता रूपी अंधकार को जीवन से मिटा दे। इस गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2022) आप भी अपने जीवन के सभी गुरुओं को सेंड करें गुरु पूर्णिमा कोट्स इन हिंदी (Guru Purnima Quotes in Hindi) और बधाई।
- गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल… हैप्पी गुरु पूर्णिमा - शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार. - गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है - आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना - सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप झूठ क्या है
और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते हैं - धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना गुरु
आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना - गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः, गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!!
गुरु पूर्णिमा स्टेटस इन हिंदी – Guru Purnima Status in Hindi
गुरुओं को श्रद्धा अर्पित करने का महान दिन गुरु पूर्णिमा के दिन कई जगह महाभारत और चारों वेदों की रचना करने वाले वेद व्यास की पूजा करने की परंपरा भी है। इस विशेष दिन आप भी अपने गुरुओं के लिए कुछ अलग और कुछ नया करें। गुरु के ज्ञान का धन्यवाद करने के लिए अपने सोशल मीडिया पर ये बेहतरीन गुरु पूर्णिमा स्टेटस (Guru Purnima Status in Hindi) शेयर करें और अपने साथ-साथ अपने जानने वालों को भी गुरु पूर्णिमा का महत्व समझाएं।
- गुरु से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं है,
गुरु की कृपा से बेहतर कोई लाभ नहीं है ..
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई.. - आप हमेशा एक उत्कृष्ट शिक्षक रहे हैं, आप वास्तव में जानते थे कि किसी
आत्मा को अपने स्वयं के प्रकाश के साथ कैसे रोशन किया जाए।
मेरे पसंदीदा शिक्षक को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं..! - हम में से सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए आपके द्वारा किए गए
सभी प्रयासों और परिश्रम को केवल शब्दों में कभी नहीं चुकाया जा सकता।
हम आप जैसे शिक्षक होने के लिए केवल आभारी महसूस कर सकते हैं!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.. - हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया और यह आप ही थे जिन्होंने हमें सिखाया कि इसे कैसे जीना है।
आपने हमारे चरित्र के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और जुनून का परिचय दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई.. - आपने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने लायक बनाया।
आप हमारे जीवन में एक आशीर्वाद की तरह हैं। - गुरु जी, आप एक महान गुरु और मार्गदर्शक रहे हैं और
मेरे करियर को अच्छी तरह से आकार दिया है।
मैं आपके प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि
आप दूसरों के लिए भी एक शानदार गुरु बने रहेंगे। Happy Guru Purnima.. - जहां गुरु है, वहीं कृपा है ।। आपको गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
- जैसा कि आप गुरु के साथ चलते हैं, आप अस्तित्व के प्रकाश में चलते हैं,
अज्ञान के अंधेरे से दूर। आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़ देते हैं
और जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ते हैं।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं - गुरु एक आकांक्षा है, गुरु एक प्रेरणा है, गुरु ही सब कुछ है
गुरुजी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बरसता रहे।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2021 - हमेशा हमारी देखभाल करने और ये आश्वस्त करने के लिए धन्यवाद कि हम सभी सही रास्ते पर रहें;
आप दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षक हैं! Happy Guru Purnima..
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं – Guru Purnima ki Hardik Shubhkamnaye
गुरु पूर्णिमा का दिन सभी शिष्यों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन गुरुओं की पूजा करते हैं और आशीर्वाद लिया जाता है। गुरु पूर्णिमा भारत में नहीं बल्कि नेपाल जैसे कुछ देशों में भी बड़ी हर्षोल्लाष और धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। नेपाल में गुरु पूर्णिमा के दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है और इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कई जगह गुरु पूर्णिमा के पर्व को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। आप भी अपने शिक्षकों को नमन करें उन्हें भेजें (गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं – Guru Purnima ki Hardik Shubhkamnaye)।
Guru Purnima ki Shubhkamnaye
- आज का दिन आभारी होने का दिन है, नम्र बनो और मुस्कुराओ,
मेरे जीवन को सार्थक बनाने के लिए धन्यवाद। - उस व्यक्ति के प्रति आभारी रहें जिसने आपको खुद से मिलाया है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई.. - जब तक आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की रोशनी रहेगी,
मेरे जीवन में कोई अंधकार नहीं होगा।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.. - अब आप जिस रास्ते पर हैं, उस पर बने रहें, अपने गुरु के बताए रास्तों पर चलें,
चमक आपके पास आएगी, आप अपने जीवन के स्टार होंगे, हैप्पी गुरु पूर्णिमा! - दुनिया के लिए, आप सिर्फ एक शिक्षक हो सकते हैं लेकिन अपने छात्रों के लिए,
आप एक नायक हैं! गुरु का आशीर्वाद हमेशा के लिए बना रहे.. Happy Guru Purnima.. - आप अंधेरे में मेरे लिए एक प्रकाश थे, आप एक प्रेरणा और एक आकांक्षा थे,
हमेशा मेरा समर्थन करें, मैं हर तरह से सफल होऊंगा। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.. - जैसे जैसे आप गुरु के साथ चलते हैं, आप अज्ञान के अंधेरे से दूर,
अस्तित्व के प्रकाश में चलते हैं। आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़ते हुए
जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ते हैं। - मेरे जीवन में कोई अंधेरा नहीं होगा,
जब जब आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की धूप की किरण रहेगी - धन्य है वह जिसे पाने गुरु का सम्मान करने का मौका मिलता है
मैं उसी को नमन करता हूं जिसने मुझे प्रेरित किया है मैं उसी को नमन करता हूं
जिसने मुझे जीवन जीना सिखाया आप मेरे आदर्श रहे हैं हैप्पी गुरु पूर्णिमा - आप वो प्रेरणा हैं जिसकी वजह से मैं जीवन की हर बाधाओं से लड़ा।
यह सब आपके बिना संभव नहीं होता। Happy Guru Purnima..
गुरु पूर्णिमा शायरी इन हिंदी – Guru Purnima Shayari in Hindi
एक गुरु और शिष्य का रिश्ता दोस्त जैसा होता है। जब हम किसी राह पर भटक जाते हैं या फिर मन की कोई बात कहनी हो तो बेझिझक अपने गुरु से कह सकते हैं। एक अच्छा गुरु हमे सच्ची राह दिखाने में मदद करता है। गुरु के इसी प्रेम को नमन करने के लिए इस गुरु पूर्णिमा आप अपने गुरु को गुरु पूर्णिमा शायरी (Guru Purnima Shayari in Hindi 2022) भेज कर गुरु संग रिश्ता और मज़बूत करें। यहाँ आपको एक से बढ़ कर एक गुरु पूर्णिमा शायरी मिल जाएगी।
- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण ! - शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं - अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। हैप्पी गुरु पूर्णिमा - तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना, तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे, गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से। - माँ-बाप की मूरत है गुरु ! कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से। आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं! - सब धरती कागज करूं, लिखनी सब बनराय, सात समुद्र की मसि करूं, गुरु गुण लिखा न जाय।।
- सभी गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं और नमस्कार !!
- जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है, जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है। ऐसे महान गुरु को हमारी ओर से गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!
- जीवन को नयी दशा और दिशा देने वाले महान गुरुजन को हाथ जोड़ सत-सत नमन और Guru Purnima 2022 के खास पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं !!
- माता पिता जन्म देते हैं इस कायदे से वह पहले गुरु है, मगर जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव से लड़ने के नियम क़ानून एक गुरु ही सिखाता है।
गुरु के लिए सुविचार – Guru Purnima Wishes in Hindi
गुरुब्रह्मा गुरुर्विष्णु, गुरुदेव महेश्वर, , गुरु साक्षात्परब्रह्म, तस्मैश्री गुरुवे नम: अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं। गुरु बिन ज्ञान नहीं और गुरु बिन आत्म शांति, धैर्य का मोल नहीं। एक गुरु जो हमे ज्ञान और शिक्षा दे सकता हैं वो दूसरा कोई भी व्यक्ति नहीं दे सकता। एक गुरु कभी भी बदले में हमसे कोई अपेक्षा नहीं रखता बल्कि अपने ज्ञान के सागर से ज्ञानरूपी मोती दूसरों में बाट देता है। ऐसे गुरु को मेरा नमन है। गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरु और प्रियजनों को भेजें गुरु पूर्णिमा शुभकामना संदेश। (Guru Purnima Wishes in Hindi)
Guru Purnima Wishes in Hindi
- सबसे अच्छा गुरु किताबों से नहीं, दिल से सिखाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.. - दुनिया के लिए आप सिर्फ एक गुरु हो सकते हैं,
लेकिन आपके शिष्य के लिए आप ही सब कुछ हैं।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई.. - हमारे शाश्वत जीवन में गुरु ही सब कुछ है;
उसके बिना कुछ भी संभव नहीं है। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई.. - इस पवित्र दिन पर अपने गुरु के प्रति समर्पित रहें और
आपको एक अच्छा इंसान बनाने के लिए उनका धन्यवाद करें।
Happy Guru Purnima.. - आपने मुझे मेरी पहचान दिलाई और मुझे सही रास्ता दिखाया।
मुझे, जो मैं हूं, बनाने के लिए धन्यवाद। आपको गुरु पूर्णिमा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ - सबके जीवन में नेतृत्व करने के लिए उनका एक गुरु होता है,
मैंने आपको अपने जीवन में अपना गुरु माना है। आपने मुझे मेरी अज्ञानता से बाहर निकाला।
मैंने आपकी वजह से समस्याओं को संभालना सीखा।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.. - गुरु का नाम आपके दिल में निहित हो।
गुरु जी का दिव्य प्रेम और आशीर्वाद आपके साथ हमेशा बना रहे। - गुरु का पूरा काम जीवन के प्रवाह को वापस लाना है ताकि
आप बिना किसी कारण के हर्षित और पूरी तरह से खुश और आनंदित होने लगें। - आप मेरी प्रेरणा रहे हैं, आपने मुझे सच्चाई और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
आपको गुरु पूर्णिमा पर मेरी तरफ से खूब शुभकामनाएं - गुरु और भगवान दोनों मेरे सामने प्रकट हुए। मुझे किसके सामने प्रणाम करना चाहिए?
पहले मैं गुरु के सामने झुक जिसने मुझे भगवान से मिलने का रास्ता दिखाया.. कबीर
गुरु के लिए दो शब्द – Guru Purnima Message in Hindi
गुरुब्रह्मा गुरुर्विष्णु, गुरुदेव महेश्वर, गुरु साक्षात्परब्रह्म, तस्मैश्री गुरुवे नम: अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं। गुरु बिन ज्ञान नहीं और गुरु बिन आत्म शांति, धैर्य का मोल नहीं। एक गुरु जो हमे ज्ञान और शिक्षा दे सकता हैं वो दूसरा कोई भी व्यक्ति नहीं दे सकता। एक गुरु कभी भी बदले में हमसे कोई अपेक्षा नहीं रखता बल्कि अपने ज्ञान के सागर से ज्ञानरूपी मोती दूसरों में बाट देता है। ऐसे गुरु को मेरा नमन है। गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरु और प्रियजनों को भेजें गुरु पूर्णिमा मैसेज (Guru Purnima Message in Hindi)।
Guru Purnima Message in Hindi
- गुरु से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं है, गुरु की कृपा से बेहतर कोई लाभ नहीं है .. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई..
- आप हमेशा एक उत्कृष्ट शिक्षक रहे हैं, आप वास्तव में जानते थे कि किसी आत्मा को अपने स्वयं के प्रकाश के साथ कैसे रोशन किया जाए। मेरे पसंदीदा शिक्षक को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं..!
- हम में से सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों और परिश्रम को केवल शब्दों में कभी नहीं चुकाया जा सकता। हम आप जैसे शिक्षक होने के लिए केवल आभारी महसूस कर सकते हैं! गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं..
- हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया और यह आप ही थे जिन्होंने हमें सिखाया कि इसे कैसे जीना है। आपने हमारे चरित्र के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और जुनून का परिचय दिया। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई..
- आपने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने लायक बनाया। आप हमारे जीवन में एक आशीर्वाद की तरह हैं।
- गुरु जी, आप एक महान गुरु और मार्गदर्शक रहे हैं और मेरे करियर को अच्छी तरह से आकार दिया है। मैं आपके प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि आप दूसरों के लिए भी एक शानदार गुरु बने रहेंगे। Happy Guru Purnima..
- जहां गुरु है, वहीं कृपा है ।। आपको गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!!
- जैसा कि आप गुरु के साथ चलते हैं, आप अस्तित्व के प्रकाश में चलते हैं, अज्ञान के अंधेरे से दूर। आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़ देते हैं और जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ते हैं। गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
- गुरु एक आकांक्षा है, गुरु एक प्रेरणा है, गुरु ही सब कुछ है गुरुजी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बरसता रहे। हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2021
- हमेशा हमारी देखभाल करने और ये आश्वस्त करने के लिए धन्यवाद कि हम सभी सही रास्ते पर रहें; आप दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षक हैं! Happy Guru Purnima…..
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पढ़ें :
गुरु गोविंद सिंह की वाणी
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
Guru Purnima Quotes In Marathi
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag