अपने चेहरे का ध्यान रखना आसान काम नहीं होता है। दाग, स्पॉट्स, ऑइली ज़ोन, पिगमेंटेशन, मुंहासे और मुंहासों के निशान इन सभी चीज़ों को हमारा ध्यान चाहिए होता है। पहली चीज़ जो हर लड़की को पता होनी चाहिए वो ये है कि परफेक्ट लुक के लिए बेस एक जैसा (इवन) और फ्लॉलेस होना चाहिए। बेस मेकअप का सबसे अहम हिस्सा है- और अगर ये गलत है तो सब कुछ गलत ही होगा!! अगर आप इसे बहुत ज़्यादा लगा लेंगे तो ये cakey लगेगा- ये ऐसी गलती है जो अधिकतर लेडीज़ करती हैं। सबसे ज़रूरी है कि आप अपनी स्किन टोन से मेल खाता हुआ सही कलर चुनें। हाई-डेफिनेशन फ्लॉलेस बेस पाना इतना आसान नहीं है, लेकिन सही प्रोडक्ट्स, सही स्टेप्स और सही तरीके से आप इसे पा सकती हैं। और ये सारा जादू फाउंडेशन का है!
सही शेड चुनना
अपनी स्किन टोन से कुछ शेड लाइट या डार्क शेड चुनना सबसे बड़ी गलती है जो आप अपने बेस मेकअप के साथ कर सकती हैं। कईं बार होता है कि हम वह शेड चुनते हैं जो हमारा complexion थोड़ा गोरा करके दिखाए, लेकिन अपनी स्किन टोन से लाइट शेड चुनने से आप washed आउट लगने लगती हैं। आपको हमेशा ऐसा कलर चुनना चाहिए जो आपके स्किन टोन के सबसे करीब हो और ब्लेंड होने पर नज़र ही ना आए। कंसीलर या फाउंडेशन अपने हाथ या कलाई पर लगा कर चुनना बिल्कुल गलत तरीका है क्योंकि आपका हाथ आपके चेहरे से ज़्यादा tanned होता है। फाउंडेशन या कंसीलर को अपनी जॉलाइन पर लगा कर देखना सबसे सही तरीका है परफेक्ट शेड पाने का। ऐसा करने पर शेड को नेचुरल लाइट में देखें ना की स्टोर की yellow या वाइट लाइट में। जो शेड बिना ब्लेंड किए आपकी स्किन पर लगने के बाद नज़र ना आए वो आपके लिए परफेक्ट शेड है।
प्राइमर
जब तक आपकी स्किन पर प्राइमर या मॉइस्चराइजर ना हो तब तक फाउंडेशन ना लगाएं। प्राइमर का काम चेहरे की सारी लाइन्स को स्मूथ करना होता है और ये फाउंडेशन को लम्बे समय तक अपनी जगह पर टिकाए रखता है। प्राइमर की डॉट एप्लीकेशन करें और अपने चेहरे के ऑइली हिस्सों पर लगाना ना भूलें क्योंकि उन्हीं जगहों पर मेकअप सबसे पहले गायब होता है। प्राइमर लगाने के बाद 5 मिनट इंतज़ार करें ताकि प्राइमर त्वचा में सोख जाए और फिर फाउंडेशन या कंसीलर लगाएं। अगर आप मॉश्चराइज़र लगा रही हैं तो ऐसा मॉश्चराइज़र चुनें जिसमें SPF हो, फिर चाहे मॉनसून हो या सर्दी। हमारी राय: रेवलॉन फोटो रेडी प्राइमर
कंसीलर
कंसीलर आपके चेहरे की खामियां छुपाकर आपको बेहतरीन बेस देता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे फाउंडेशन की तरह पूरे चेहरे पर ना लगाएं। कंसीलर का काम स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, मुँहासे और उनके निशान छुपाना है। इसे आप अपनी उंगलियों या ब्रश की मदद से ब्लेंड कर सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे या ऐसे निशान नहीं हैं जिन्हें छुपाने की ज़रूरत है तो आपको कंसीलर लगाने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी राय: लॉरिअल ट्रू मैच कंसीलर या द बॉडी शॉप आल इन वन कंसीलर और Bodyography ब्लेंडिंग ब्रश (इससे आप कंसीलर और आईशैडो दोनों ब्लेंड कर सकते हैं)।
फाउंडेशन
जब बात फाउंडेशन की होती है तो बाज़ार में इसके हज़ारो ऑप्शन मिलते हैं- लिक्विड्स, रोल-ऑन, वाटर-बेस्ड, ऑइल-बेस्ड, क्रीम्स, फाउंडेशन कम कॉम्पेक्ट, मैट-फिनिश, मिनरल और स्टिक फाउंडेशन। ओह!! चकरा गए ना सुन के? घबराइये मत, आपको फाउंडेशन आपकी स्किन टाइप और मौके के हिसाब से चुनना है। फाउंडेशन को चेहरे पर डॉट करें और कलर को स्टिपलिंग या फाउंडेशन ब्रश / उंगलियों / ब्लेंडिंग स्पोंज की मदद से बफ्फ या ब्लेंड करें। ध्यान रखें कि कलर अच्छे से ब्लेंड हुआ हो और बिल्कुल नज़र नहीं आ रहा हो। अगर आपको लगता है कि आपने बहुत ज़्यादा फाउंडेशन इस्तेमाल कर लिया है तो उसे पेपर टॉवल की मदद से कम कर सकते हैं। हमारी राय:अर्बन डीके नेकेड स्किन वेटलेस अल्ट्रा डेफिनेशन फाउंडेशन या मेबलिन ड्रीम लिक्विड मूस फाउंडेशन, केंट मेक-अप ब्रश और कलरबार का ब्लेंडिंग स्पोंज।
ट्रांसलूसेंट पाउडर
अपने फाउंडेशन के ऊपर ट्रांसलूसेंट पाउडर डस्ट करें ताकि आपका फाउंडेशन अच्छे से सेट हो जाए और मैट फिनिश दे। लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं। हमारी राय: इनग्लोट लूज़ पाउडर