फैशन

इंडियन वियर को दें मॉडर्न लुक इन 7 तरीकों से

Garima Singh  |  May 5, 2016
इंडियन वियर को दें मॉडर्न लुक  इन 7 तरीकों से

अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस से हम सबको बहुत प्यार होता है। हर स्पेशल मौके पर हम अपना इंडियन वियर पहनने की सोचते हैं और हर बार हमारा मन करता है कि काश इसे कुछ नया ट्विस्ट दे सकें! हर चीज़ की कोई न कोई खासियत होती है, ठीक वैसे ही फैशन की भी है! …और फैशन की खासियत ये है कि इसमें आप अपने rules खुद बनाती हैं। इसका कोई set pattern नहीं है। तो आइए आज बात करते हैं इंडियन आउटफिट्स को मॉर्डन ट्विस्ट देने की। आखिर नए लुक के लिए हर बार क्यों सेलेब्रिटीज़ को कॉपी किया जाए और आप भी जबरदस्त क्रिएटिव हैं…

1. क्रॉप-टॉप विद साड़ी

हर लड़की लॉन्ग स्कर्ट की दिवानी होती है। क्योंकि आप इसे पार्टी, कॉलेज या ऑफिस कहीं भी पहन सकती हैं। आप अक्सर इसके साथ डिफ्रेंट स्टाइल के टॉप या टी-शर्ट कैरी करती हैं, हैं न?? तो इस बार इन ऑप्शन्स को छोड़कर आप उसके साथ  cropped top ट्राई करें! बस ये छोटा सा बदलाव और आपको मिलेगा wow!! लुक।…और सिर्फ लॉन्ग स्कर्ट ही क्यों आप इस क्रॉप टॉप को साड़ी के ब्लाउज़ के साथ भी रिप्लेस कर सकती हैं। साड़ी के साथ इसे टीम-अप करिए और देखिए क्या गज़ब ट्विस्ट आया है आपके लुक में!!

2. धोती संग धमाल

लास्ट सीज़न में धमाल मचाने वाली धोती पेंट और धोती स्कर्ट इस सीज़न में भी हॉट रहने वाली हैं। हो भी क्यों न, आखिर Hot समर में आपको Cool लुक जो देती है धोती पेंट और स्कर्ट। तो इस नए सीज़न में इस पुराने ट्रेंड को आप corset या ब्लाउज़ टॉप के साथ टीम-अप करके अपने लुक में ट्विस्ट एड कर सकती हैं! कुछ सलेक्टिव पीस में से This one भी आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है!

3. शेरवानी कुर्ता

आजकल शेरवानी कुर्ता ट्रेंड में है। खासकर पार्टी वियर्स में। तो आपके वार्डरोब में भी ये ज़रूर होगा। तो इस बार इस पूरे सेट को एक साथ पहनने की वजाय इसमें चेंज कीजिए। अपनी सिगरेट पेंट, पैरलल, स्ट्रेट लोअर, प्लाजो या सेक्सी शॉर्ट को एक हॉट टॉप के साथ पहनिए और फिर इस सूट की शेरवानी को ऊपर से कैरी करिए!! है न अमेज़िंग लुक!! आप इस kurta co-ord set  से भी इंस्प्रेशन ले सकती हैं।

4. लाइट वेट लहंगा या लहंगा स्कर्ट

अपने लाइट वेट लहंगा या लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप हमेशा इसके साथ लाइट वर्क दुपट्टा कैरी करती हैं या दुपट्टा कैरी ही नहीं करती हैं!! जो भी हो, इस बार इसमें थोड़ा सा बदलाव करके देखिए। एक हैवी डिजाइनर या ट्रेडिशनल वर्क दुपट्टे के साथ। ये लुक आपको पसंद आएगा।

5. वन पीस विद स्कर्ट

आपके पास smart वन पीस ड्रेस है, जो knee length है। साथ ही लॉन्ग स्कर्ट है। तो क्यों न आप इन दोनों को टीम-अप कर दें?? जी हां, आप बिल्कुल ऐसा कर सकती हैं। आप पाएंगी कुछ इस तरह hot लुक!! आप स्लिम हैं तो यकीन मानिए, इस लुक में आप rock करने जा रही हैं!!

6. Hemlines में एड करें twist

अपने वार्डरोब के कुर्तों और स्कर्ट से बोर हो गई हैं तो आपको ज़रूरत है बस इतना करने की कि अपने कुर्तों की हेमलाइन चेंज कर दीजिए!! जैसे स्ट्रेट कुर्ता है तो उसे राउंड हेमलाइन या ट्रायएंगल हेमलाइन में convert कर लीजिए। ऐसा ही आप अपनी स्कर्ट के साथ कर सकती हैं। बिना किसी खास investments के आपका वार्डरोब नए कलेक्शन से भर जाएगा!!

7. Peplum Top विद लहंगा!!

फैमिली function? मतलब ढेर सारी ज़िम्मेदारियां। ऐसे में आप ट्रेडिशनल इंडियन वीयर के साथ सजना-संवरना चाहती हैं, लेकिन ये सोचकर भी परेशान हो रही हैं कि दुपट्टा संभालना आपके लिए जंग लड़ने जैसा है!! तो आपके लिए है peplum top का ऑप्शन। लहंगा या लहंगा स्कर्ट के साथ इसे कैरी करिए और दुपट्टा भूल जाइए…

नोट- Dear Girls! उम्मीद है आपको हमारे सजेशन पसंद आए होंगे। वैसे आप खुद भी बहुत क्रिएटिव हैं, तो इस क्रिएटिविटी को बनाए रखिए और Popxo के साथ लाइफ में फन एड करती रहिए!!
Images: Viral Bhayani

यह भी पढ़ें: रुटीन हो चुके अनारकली को इन 9 नए तरीकों से करें स्टाइल!

यह भी पढ़ें: Body Type को ध्यान में रखकर चुनें अपनी शादी का लहंगा

Read More From फैशन