लाइफस्टाइल

WTF! ये 16 बातें हैं उनकी जो देती हैं गालियां!!

Riwa Singh  |  May 5, 2016
WTF! ये 16 बातें हैं उनकी जो देती हैं गालियां!!

अगर आप वो लड़की हैं जिसे हर बात पर कसमें खाने की, कुछ taunt करने की या फिर सीधा सीधा कहें तो गाली देने की आदत है तो ये स्टोरी ज़रूर पढ़ें। अगर आप ऐसी नहीं हैं तो भी आपके दोस्तों में कोई एक लड़की तो ज़रूर होगी जो हर दूसरी बात पर गालियां देती हो। तो उसे याद करते हुए आप उसकी आदतें इस स्टोरी में पढ़ सकती हैं। 🙂

1. आपको कसमें खाने की ऐसी आदत पड़ी है कि अब आपको पता भी नहीं चलता कब आप ने फिर से कसम खा ली।

2. अगर पैरेंट्स या बड़े लोग आपके आस-पास हों तो आपको super-careful रहना पड़ता है।

3. जब आप दोस्तों के यहां जाती हैं तो वो आपको लगातार धमकी देते हैं – धीरे बोलो!

4. आप ने लाइफ़ में कम से कम एक बार तो कोई सुपर-हिंदी गाली दी ही होगी जब आप ने realise नहीं किया कि आपके आस-पास कौन था। Damn Shitt!

5. और उसके बाद आपको ऐसे घूरा गया जैसे उम्र भर की कसर पूरी करनी हो।

6. आपको उस वक्त डरना चाहिए था, लेकिन आप ने उसे मज़ाकिया लहज़े में ले लिया।

7. आपकी इस हरकत को आपके guy friends हमेशा एंजॉय करते हैं।

8. और वो इस बात को encourage करते हैं कि आप बाकि लड़कियों की तरह नहीं हैं।

9. आपको लोग अक्सर जज करते हैं – रिक्शेवाले से लेकर मोहल्ले की आंटी जी तक। लेकिन आपको कोई फर्क नहीं पड़ता।

10. गालियां आपको बहुत relief देती हैं। ऐसा लगता है जैसे बिना इनके आप अपने expressions को suppress कर रही हैं।

11. Infact, अब आपकी गालियां वाकई किसी को गाली देने के लिए नहीं होतीं, वो आपके conversation का हिस्सा हैं।

12. इसलिए आपको समझ नहीं आता कि लोगों को आपकी गालियों से प्रॉब्लम क्या है?

13. लोगों को ये क्यों नहीं लगता कि आप उनके सामने गाली दे रही हैं इसका मतलब कि आप उनके साथ super-comfortable हैं।

14. “जब वी मेट” का वो गाली सीन आपके दिल को अजब-सा सुकून और खुशी देता है।

15. आपके वो दोस्त जो गाली नहीं देते थे, अगर वो भी आपकी company में कभी ऐसे शब्द इस्तेमाल करें तो आप खुश हो जाती हैं।

16. आपको लगता है कि आप किस टाइप की पैरेंट बनेंगी! क्या आप बच्चों को गालियां सिखाएंगी? छोड़ो यार.. तब की तब देखेंगे।

GIFs: Tumblr

Read More From लाइफस्टाइल