एक्सेसरीज़

अब आया न्यूड कलर लॉन्जरी का ट्रेंड, पहनें और नजर आएं हॉट और सेक्सी

Richa Kulshrestha  |  May 28, 2018
अब आया न्यूड कलर लॉन्जरी का ट्रेंड, पहनें और नजर आएं हॉट और सेक्सी

कई बार आप लॉन्जरी शॉप में जाकर अपने कुछ खास और ट्रांसपैरेंट आउटफिट्स के लिए परफेक्ट कलर की लॉन्जरी की तलाश करती रहती हैं, लेकिन वह परफेक्ट कलर की लॉन्जरी आपको कभी मिलती ही नहीं है। और फिर हमें किसी भी मिलते जुलते कलर की लॉन्जरी को खरीद कर उसी के साथ कॉम्प्रोमाइज़ करना पड़ता है। लेकिन अब आपको किसी मैचिंग कलर के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसका सॉल्यूशन हम आपको दे रहे हैं न्यूड कलर की पूरी लॉन्जरी रेंज के साथ। अगर आप अपने ट्रांसपैरेंट आउटफिट्स के साथ न्यूड कलर की लॉन्जरी पहनेंगी तो कलर्ड लॉन्जरी से ज्यादा हॉट और ट्रेंडी भी नजर आएंगी।

न्यूड कलर लॉन्जरी के ऑप्शंस

जिवामे, इनेमर,ट्रम्फ, रोजलाइन, अमान्ते और प्रिटी सीक्रेट्स जैसे ब्रांड्स के स्प्रिंग कलेक्शन में आपको न्यूड कलर लॉन्जरी के ऑप्शन मिल जाएंगे। इन कलेक्शंस में कम से कम तीन न्यूड कलर,, यानि स्किन के हर कलर से मिलते- जुलते कलर्स हर ब्रांड में मिल जाते हैं, जबकि कुछ ब्रांड्स में तीन से ज्यादा न्यूड कलर्स भी मिलने लगे हैं। इनमें से प्रिटी सीक्रेट्स ने अपने न्यूड कलेक्शन में लॉन्च किये गये तीन शेड्स के बारे में यह गारंटी दी है कि ये कलर्स ज्यादातर इंडियन स्किन टोन्स को सूट करेंगे। आपको बता दें कि इंडियन कलर टोन के मुताबिक न्यूड कलर्स को लॉन्च करने वाला प्रिटी सीक्रेट्स एक अकेला ऐसा ब्रांड है। इससे पहले सिर्फ इंटरनेशनल ब्रांड्स ने अलग- अलग एथनिसिटी के अनुसार न्यूड कलर लॉन्जरी लॉन्च की है, जो ज्यादातर विदेशी स्किन टोन को सूट करती थी।

वुमन इंस्पिरेशन

न्यूड कलर कलेक्शन की लॉन्जरी मिलने से अब महिलाएं सिर्फ बैज कलर ही नहींं,  बल्कि अपनी सही स्किन टोन का चुनाव कर सकती है। दरअसल इस कलेक्शन की इंस्पिरेशन ही इस बात पर है कि अब लेडीज़ अपने को सूट करने वाले न्यूड कलर का चुनाव आसानी से करके न्यूड कलर के इस नये ट्रेंड के साथ- साथ अपनी पसंद के स्टाइल और पर्सनैलिटी के अनुसार सही लॉन्जरी खरीद सकें।

तो ब्यूटिफुल लेडीज, अब आपको हॉट दिखने के लिए कुछ और करने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ अपने स्किन टोन और अपने स्किन कलर से मैच करती हुई लॉन्जरी ट्रांसपेरेंट आउटफिट्स के साथ पहनें और किसी भी बॉलीवुड दीवा की तरह हॉट- हॉट दिखकर अपने मनचाहे पार्टनर का दिल चुराएं।

इन्हें भी देखें –

1.  हनीमून पर पहनें सेक्सी-सेक्सी लॉन्जरी, ताकि वो हो जाएं आप पर फिदा
2.  आपकी भी शादी होनेवाली है, तो फॉलो करें ये वेडिंग ट्रूज़ो चेकलिस्ट
3.  इन 11 इशारों से समझें कि वो आपके साथ सेक्स करना चाहता है…
4.  30 नॉटी और सेक्सी हिंदी फिल्में, जिन्हें आप ‘उनके’ साथ कर सकती हैं एंजॉय !
(फोटो सौजन्य – प्रिटी सीक्रेट्स)
 

Read More From एक्सेसरीज़