फैशन
विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट हैं ये 6 फुल स्लीव स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स, जो आपको देंगे Elegant Look
वेडिंग सीजन की बेस्ट और सबसे खराब चीज सिर्फ यही है कि ये सर्दियों के मौसम में होती है। बहुत ज्यादा ठंड होने की वजह से तैयार होते वक्त या फिर शादी के काम करते वक्त गर्मी तो नहीं लगती है लेकिन लड़कियों को अपने फैशन के साथ थोड़ा कोम्प्रोमाइज जरूर करना पड़ जाता है। वैसे तो कई लड़कियां, सर्दियों में भी शादी के दौरान अच्छे से तैयार होती हैं और गर्मी वाले आउटफिट ही कैरी करना पसंद करती हैं लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करना चाहती हैं तो इन एलिगेंट और स्टाइलिश फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन के साथ आप अपने लुक को विंटर वेडिंग फ्रेंडली बना सकती हैं।
हम यहां आपके लिए कुछ शानदार फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं।
1. पफ्ड स्लीव ओर्गेंज़ा ब्लाउज
Image Credit – Aza Fashion
पफ्ड स्लीव ओर्गेंज़ा ब्लाउज के साथ आप अपनी साड़ी को अपलिफ्ट लुक दे सकती हैं। इस फैब्रिक में हल्की शाइन होती है और इस वजह से ये आपके डल या फिर पेस्टल कलर के साड़ी और लहंगे के साथ अच्छा लगेगा। आप चाहें तो इसे वी नेक या फिर राउंड नेक में कैरी कर सकती हैं।
2. एंब्रोइडरी के साथ राउंड नेक
Image Credit – Etsy
अगर आपको शादी में भी सिंपल लुक्स पसंद है तो आप सोलिड कलर फुल स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं, जिसका राउंड नेक हो और उस पर एंब्रोइडरी की गई हो। साथ ही इसकी स्लीव पर भी एंब्रोइडरी की गई है। अगर आप इसे फैंसी लुक देना चाहती हैं तो आप डीप बैक विद डिफ्रेंट स्ट्रिंग पैटर्न के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं।
3. बटन डाउन ब्लाउज
अपनी साड़ी या लहंगे को वेस्टर्न टच देने के लिए आप बटन डाउन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका पूरा लुक काफी एलिगेंट और खूबसूरत लगेगा। आप इसे सिंपल या फिर प्रिंटिड साड़ी के साथ कैरी सकती हैं। खासतौर पर अगर आप शादी के किसी इंटीमेट रीचुअल के लिए तैयार हो रही हैं तो ये वाकई बेस्ट ऑप्शन है।
4. ऑफ शोल्डर ब्लाउज
ऑफ शोल्डर ब्लाउज आपके लुक में चार्म और होटनेस का तड़का लगा देता है। ये आपकी साड़ी या फिर लहंगे को मोर्डनाइज कर देता है। इस नेक डिजाइन के साथ आप स्लेंडर स्लीव ट्राई कर सकती हैं। या फिर आप चाहें तो फ्लेयर्ड या बेल स्लीव भी ट्राई कर सकती हैं।
5. वेलवेट ब्लाउज विद गोल्डन लेयर
विंटर फैशन बिना वेलवेट के तो पूरा नहीं हो सकता है। इसके लिए चिक फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज होना बहुत जरूरी है जिसकी बोट नेकलाइन हो या फिर वी नेकलाइन हो ताकि आप अपने ग्लैम गेम को अप कर सकें। आप चाहें तो अपने वेलवेट ब्लाउज में गोल्डन लेस या फिर सिल्वर लेस भी एड कर सकती हैं, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देगा।
6. फ्लेयर स्लीव के साथ रैप ब्लाउज
अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आफ इसे प्रिंटिड रैप ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें कि आप एलिगेंट प्रिंट वाले ब्लाउज का चुनाव करें। आप चाहें तो सैटिन से लेकर सिल्क तक में अलग-अलग फैब्रिक में इस ब्लाउज को खरीद सकती हैं। इसके अलावा अगर इस ब्लाउज की फ्लेयर्ड स्लीव होगी तो वाकई आपके लुक को और शानदार बना देगी।
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag