फैशन

करिश्मा तन्ना के ये लुक्स सेट करते हैं मेजर ट्रैवल फैशन गोल्स 

Garima Anurag  |  Aug 12, 2022
karishma tanna

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने स्टाइल और फैशन चॉइसेस से हमेशा इम्प्रेस करती हैं। एक्ट्रेस का कैजुअल स्टाइल बहुत स्टनिंग और कंफर्ट के साथ स्टाइल पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है। अगर आप वेकेशन के लिए स्टाइलिश फैशन इंस्पिरेशन ढूंढती हैं, तो करिश्मा का ये तीन लुक्स रिक्रिए करें।

1. प्लीटेड पैंट्स

करिश्मा की तरह वॉर्डरोब में न्यूड कलर का पैंट ऐड करिए और व्हाइट, ब्लैक या रेड क्रॉप टॉप के साथ इसे मैच करें।

2. ओवरसाइज शर्ट

करिश्मा की तरह डेनिम शॉर्ट्स के साथ ओवरसाइज शर्ट भी वेकेशन लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है।

https://hindi.popxo.com/article/sonakshi-sinha-recreates-rekhas-iconic-look-in-hindi/

3. फ्लेयर्ड ड्रेस

सिटी हॉपिंग के लिए एक्ट्रेस की तरह ऐसा प्रिंटेड ड्रेस वॉर्डरोब में शामिल करने के लिे अच्छा है।

Read More From फैशन