लाइफस्टाइल

डिफरेंट लुक्स वाले फैशन कैलेन्डर के साथ फैशन के नये ट्रेंड्स लॉन्च

Richa Kulshrestha  |  May 21, 2018
डिफरेंट लुक्स वाले फैशन कैलेन्डर के साथ फैशन के नये ट्रेंड्स लॉन्च

मशहूर लेन्समैन राजवीर सैनी और सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट पारस काव्या भाटिया ने अल्ट्रा ग्लैमरस फैशन ट्रेंड्स को हाईलाइट करते हुए एक फैशन कैलेन्डर लॉन्च किया। इस कैलेन्डर के लिए सुपर मॉडल तारा विवा और टैलेंटेड मॉडल अमन सिंह राजपूत पर शूट किया गया।

अलग- अलग तरह के लुक्स शोकेस

कैलेन्डर में फैशन के रेड कारपेट लुक, कॉर्पोरेट गेट टुगेदर लुक और बॉलीवुड ग्लैमर लुक्स शोकेस किये गए। मॉडल अमन सिंह राजपूत इस अवसर पर बेहद खुश नज़र आये। उन्होंने कहा कि वे इन लुक्स में खुद को एक विंटेज प्रिंस जैसा महसूस कर रहे हैं।  

स्टाइलिंग की तारीफ

मॉडल तारा विवा भी अपनी लुक्स को लेकर बेहद खुश नज़र आयी। उन्होंने अपनी स्टाइलिंग की तारीफ करते हुए कहा कि इन लुक्स से कोई भी अपने आप को सेलिब्रेशन्स  जैसे अवसरों पर काफी ग्लैमरस लुक दे सकता है।

अल्ट्रा ग्लैमरस लुक

पारस ने इन लुक्स को अल्ट्रा ग्लैमरस बनाए रखते हुए काफी स्टाइलिश रखा। सभी मॉडल्स न्यूड मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के लुक्स में खूबसूरत नजर आए।

इन्हें भी देखें –

1.  समर फैशन 2018 : ट्रेंड के साथ रहें अपडेट
2.  फॉरेस्ट इंस्पायर्ड ग्रीन ब्यूटी फेस्टिवल में लॉन्च हुए वेडिंग के खूबसूरत ग्रीन लुक्स
3.  इंडिया इंटिमेट फैशन वीक ने लॉन्च किया भारत का सबसे हॉट कैलेंडर! देखें तस्वीरें
4.  बॉलीवुड में छाया ऐसा फैशन ट्रेंड, हर कोई हो जाए इन सेलिब्रिटीज का दीवाना

Read More From लाइफस्टाइल