Ladies! हम लड़कों की ज़िंदगी में कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो हम तुम लड़कियों से चाहते हैं। आज तुमसे इस बारे में बात करना चाहते हैं। ये हमारा सच है कि हम SEX को लेकर बहुत कल्पनाएं करते हैं और उसे अपने interest जैसा interesting बनाना चाहते हैं…
1. Role play, of course
2. वो Public Place Act!
कभी Public Place पर तुम्हारे close आ जाने के पीछे Exhibition करने का हमारा कोई इरादा नहीं होता। बस ऐसा करना हमारे लिए उस एक्ट में कुछ thrill लाना होता है…Really!!
3. Bedroom में Powerplay!
हममे से कुछ अपनी partner को control करना पसंद करते हैं, कुछ पार्टनर ‘से’ कंट्रोल होना पसंद करते हैं और कुछ को पसंद है कि ये कंट्रोल बारी-बारी से दोनों के पास आए.. लेकिन हां, हम सभी को Bedroom में ये Powerplay पसंद है।
4. A little tied up…
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हाथ मेरे बंधे हों या तुम्हारे, important thing यह है कि ये छोटा सा ‘बंधन’ Sex interest और activity को forcefully आगे बढ़ाता है। याद है न वो फिल्मी सीन्स…handcuffs and all… 😉
5. हां हमें Porn पसंद है
6. Sex और Food!
दूसरी चीजों की ही तरह अपने Bedroom Games के दौरान खाना भी हमारे excitement को बढ़ाता है। शायद इसलिए कि सेक्स और खाना दोनों ही हमें बहुंत पसंद होते हैं। वैसे हमें Whipped Cream, Chocolate जैसी चीजें बहुत पसंद नहीं होतीं लेकिन अगर तुम्हारे ऊपर से खाने को मिले तो इनका टेस्ट और भी बढ़ जाता है!!
7. Dirty Talk!
यह स्टोरी Popxo के लिए Garima Singh ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: #JustDoIt: जानें Sex के ये 8 फायदे भी!
यह भी पढ़ें: जानें Sex से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag