किसी भी आदमी या औरत को कभी भी बहुत ज़्यादा orgasm नहीं हो सकता! लेकिन फिर भी male और female के orgasm एक दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं। ये रही वो 10 चीज़ें male orgasm के बारे में, जो हम शर्त लगाते हैं कि आपको किसी ने नहीं बताई होंगी…..आपको ये बातें पता हैं, ये जानकार आपका पार्टनर आपको ज़रूर appreciate करेगा!
1. कुछ men को बिना ejaculation के भी orgasm हो सकता है!
2. Sperm 28 माइल्स प्रति घंटे की स्पीड से ट्रैवल करते हैं – लगभग Olympic runner की स्पीड के बराबर!
Release होते ही वो काफी जल्दी में होते हैं! लेकिन जब वो अपनी जगह पर पहुंच जाते हैं – यानि vagina – तब वो धीरे हो जाते हैं और उनकी स्पीड घट कर 4 miles प्रति घंटे की हो जाती है।
3. वो रहस्यमयी G-स्पॉट सिर्फ लेडिज का ही जादुई वंडर नहीं है!
4. एक बार stimulate होने के बाद, अधिकतर males को orgasm करना ही होता है!
इस phenomenon को Ejaculatory Inevitability कहते हैं, जिसका मतलब ये होता है कि stimulation के बाद अधिकतर males के लिए orgasm inevitable (यानि उसे रोका नहीं जा सकता है) होता है (ऐसा दो मिनट के quick masturbation के session के बाद भी हो सकता है)।
5. एक average male अपनी पूरी ज़िंदगी में लगभग 14 gallons seminal ejaculate करता है!
6. Female के मुक़ाबले male orgasm कम टाइम के लिए लास्ट करता है!
जी हाँ, हमें भले ही ये इतने frequently नहीं मिलते हो, लेकिन हमारा orgasm लंबे समय तक रहता है। जहां males में ये 5-22 सेकंड्स तक रह सकते हैं, वही अधिकतर लेडिज में ये सॉलिड, बिना रुकावट के (uninterrupted) 20 सेकंड तक स्वर्ग का एहसास दिलाते हैं!
7. Orgasm के बाद men के लिए जागे रहना मुश्किल होता है!
8. अधिकतर लड़कों के लिए “रोक के रखना” चैलेंज होता है – जो बिल्कुल pay off करता है!
पहली बार urge महसूस होने पर let go करके ejaculate करने की जगह, कुछ males जितना हो सके उसे रोकने (hold on) का चैलेंज लेते हैं। ये ना सिर्फ उनके पार्टनर के लिए, बल्कि उनके लिए भी pleasure को कई गुना बढ़ा देता है – क्योंकि hold on करने के कारण वो पहले से ज़्यादा intense व shattering orgasm experience करते हैं।
9. Men भी orgasm fake करते हैं!
10. आपके पार्टनर को बेहतर orgasm करने के लिए बहुत थोड़ा सा effort ही चाहिए!
शर्तिया ये बात आपको पता होगी, लेकिन छोटा सा reminder देने में कोई बुराई नहीं है, right? कभी-कभी, इसके लिए सिर्फ थोड़ी सी dirty talk या कोई visual stimulation ही बहुत होता है। तो चलिये अपने guys को थोड़ा सा प्यार दिखाते हैं – आखिरकार, वो भी इसके हकदार हैं! :p gifs : tumblr यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है। यह भी पढ़ें : क्या आप जानती हैं अपनी Body के Orgasm Points? यह भी पढ़ें : Regular Sex से ही पता चलते हैं ये 17 Facts!
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag