Natural Care

सांवली रंगत के लिए परफेक्ट हैं आईशैडो के ये 5 शेड्स

Supriya Srivastava  |  Jun 7, 2018
सांवली रंगत के लिए परफेक्ट हैं आईशैडो के ये 5 शेड्स

इंडियन स्किन टोन सांवली रंगत के लिए ज्यादा जानी जाता है। इस कॉम्प्लेक्शन में चेहरे के फीचर्स उभर कर बाहर आते हैं। इन्हीं फीचर्स में से एक हैं आंखें। आंखों की खूबसूरती पर तो बॉलीवुड में कई नग्मे भी लिखे जा चुके हैं। यहां तक कि मेकअप करते समय सबसे ज्यादा समय भी आई मेकअप में ही लगता है। आई मेकअप का एक जरूरी हिस्सा है आई शैडो। कई बार आउटफिट से मैचिंग आई शैडो शेड लगाने के चक्कर में सांवली रंगत वाले लोग ऐसे शेड्स का इस्तेमाल कर लेते हैं जो उनकी स्किन टोन पर बिलकुल भी सूट नहीं करते। इस वजह से वो खराब मेकअप का शिकार हो जाते हैं, जिससे उनकी खूबसूरत आंखें बदरंग लगने लगती हैं।  

हम यहां आपको बता रहे हैं आई शैडो के कुछ ऐसे शेड्स के बारे में जो डस्की स्किन टोन के लिए सबसे अच्छे रहते हैं। अगर आपकी स्किन टोन भी डस्की है तो अपने मेकअप किट में इन शेड्स के आई शैडो को जरूर शामिल करें और पाएं शोख चंचल आंखें।

गोल्ड शेड

अगर आपको लगता है कि आपकी आंखों पर गोल्ड काफी बोल्ड लगेगा तो हम आपको बता दें कि सांवले रंग में आंखों को उभारने के लिए गोल्ड आई शैडो एक अच्छा ऑप्शन है। ये न सिर्फ आपकी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाता है बल्कि आपके स्किन टोन पर भी पूरी तरह से मैच होता है।

कॉपर शेड

डस्की स्किन टोन वालों को कॉपर कलर का आई शैडो लगाने से नहीं झिझकना चाहिए, क्योंकि ये शेड पूरी तरह से आपकी आंखों के लिए ही बना है। इसे ब्लैक या फिर और किसी ब्राइट कलर के आउटफिट के साथ मैच करते हुए लगा सकती हैं। खासतौर पर नाइट मेकअप के लिए कॉपर शेड परफेक्ट है।

ब्राउन शेड

ब्राउन और कॉपर आई शैडो में आपको कंफ्यूज होने की जरूरत बिलकुल नहीं है। हालांकि इनमें थोड़ी बहुत समानता नजर आती है। सांवली रंगत के लिए ब्राउन आई शैडो भी अच्छा ऑप्शन है। इसे आप डे मेकअप के लिए भी लगा सकती हैं।

ब्रोंज शेड

अगर आपने अभी तक अपनी आंखों पर ब्रोंज आई शैडो नहीं ट्राई किया है तो हम आपको बता दें कि ये शेड आपकी स्किन टोन पर काफी मैच करेगा। इसे आप एथनिक कपड़ों जैसे सूट या फिर स्कर्ट के साथ मैच कर सकती हैं।

बरगंडी शेड

अगर आप सोचती हैं कि बरगंडी केवल फेयर स्किन टोन वालों पर ही अच्छा लगता है तो आप गलत है। क्योंकि बरगंडी आई शैडो डस्की स्किन टोन भी उतना ही अच्छा लगता है जितना कि फेयर स्किन टोन पर। इसलिए झिझक छोड़िए और बरगंडी कलर के आई शैडो को अपने मेकअप किट में शामिल कर लीजिए।

इन्हें भी देखें

गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं : आई मेकअप हुआ बोल्ड, ट्रेंड में छाए ये ब्राइट शेड्स 

अपने मेकअप किट के लिए सिर्फ 1000 रुपये में खरीदें ये 8 ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स

मेकअप करते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है पूरा लुक खराब 

 

 

Read More From Natural Care