हर लड़के में सेक्स से ज्यादा ओरल सेक्स की चाहत होती है। ये लड़कों के लिए दुनिया की 10 सबसे एक्साइटिंग चीजों में से एक है! ये बात आपको जानना बहुत जरूरी है क्योंकि आप अपनी सेक्सुअल लाइफ में अपने पार्टनर के साथ उन इंटिमेट मोमेंट्स को और खास बनाने के मामले में पीछे नहीं रहना चाहती होंगी। हम लेकर आए हैं ओरल सेक्स से रिलेटेड कुछ खास सीक्रेट्स जो आपको आपका पार्टनर बता नहीं पाता। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता और आप सोच रही हैं कि ये ओरल सेक्स आखिर है क्या बला, तो आपको यह टिप्स जानने की बहुत ज़रूरत है!
ओरल सेक्स टिप 1. दुनिया की सबसे अच्छी चीज़
ओरल सेक्स टिप 2. ज़बरदस्ती करना उन्हें पसंद नहीं
उन्हें चाहे यह कितना भी पसंद क्यों न हो लेकिन आपकी कम्फर्टेबिलिटी ही ओरल सेक्स को और ज्यादा खास बना सकती है। आपका पार्टनर कभी नहीं चाहेगा कि आप ज़बरदस्ती या बेमन से सब कुछ करें।
ओरल सेक्स टिप 3. यह बहुत नजदीकी का मामला है
ओरल सेक्स करते वक़्त आपके बीच नजदीकियां और उसका आप पर विश्वास और बढ़ जाता हैं। :P आख़िर उनका सबसे सेंसिटिव पार्ट’ आपके दांतों के बीच है!
ओरल सेक्स टिप 4. उनकी तरफ़ देख कर करो
ओरल सेक्स टिप 5. करो लेकिन प्यार से
आपको एक्साइटमेंट के बीच थोड़ी सावधानी बरतने की भी जरूरत है। आपके दांतों की थोड़ी भी खरोंच ओरल सेक्स के समय आपके पार्टनर को भारी दर्द दे सकती है।
ओरल सेक्स टिप 6. हाथों का भी करें इस्तेमाल
ओरल सेक्स के दौरान कभी कभी आप हाथों से भी कमाल कर सकती हैं। आप एक बार तय तो करें, आपका पार्टनर चौंक जायेगा।
ओरल सेक्स टिप 7. डीप थ्रोटिंग इतनी भी जरूरी नहीं
ओरल सेक्स टिप 8. ज़ुबान की ताकत
ओरल सेक्स के समय आप अपने ज़ुबान का इस्तेमाल करके देखें और आपका पार्टनर आपके प्यार में क्रेजी हो जाएगा !
ओरल सेक्स टिप 9. स्पिट या स्वालो: आपकी मर्ज़ी
वैसे तो लड़के दूसरा ऑप्शन चाहेंगे आपसे, लेकिन आप वहीं करें जो आपको अच्छा फील कराए।
ओरल सेक्स टिप 10. सरप्राइज दें अपने पार्टनर को
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag