वेडिंग

ये 11 बातें आती हैं मन में जब बड़ी बहन की शादी होती है

Garima Singh  |  May 5, 2016
ये 11 बातें आती हैं मन में जब बड़ी बहन की शादी होती है

घर में शादी है, वो भी आपकी बड़ी बहन की। ऐसे में वो जहां अपनी नई Life को लेकर planning कर रही होती हैं वहीं आप इस Planning में Busy होती हैं कि शादी के दौरान होने वाले सारे Functions और Rituals में आप क्या-क्या Fun Activity करेंगी! इन तैयारियों और मस्ती की खुमारियों में आपके मन में आती हैं ये 11 बातें…

1. Wow!

Really! दीदी को वो Special one मिल गया है जिसे मैं जीजू कहूंगी! जो मुझे अक्सर Gifts देगा और मेरी care भी करेगा।

2. आधी घरवाली

हमारी society में दुल्हन की छोटी बहनों के लिए अक्सर यह कहकर चिढ़ाया जाता है ‘साली मतलब आधी घरवाली!’

3. इतने सारे Plans हैं

शॉपिंग, पार्टी, डांस…इतनी लंबी Planning List है आपकी कि सोचकर ही खुशी से उछलने लगती हैं ..वो भी सुपर excitement के साथ।

4. करीना वाला डिज़ाइनर लहंगा

दीदी  की wedding में मैं अपने लिए वो करीना वाला डिज़ाइनर लहंगा ही खरीदूंगी…क्योंकि मुझे सबसे Hot लगना है! इस बात में तो कोई शक है ही नहीं कि दीदी सबसे खूबसूरत दुल्हन लगने वाली है। आखिर कितने लंबे time वो Gym, Salon और Dietitian की गाइडेंस  में है।

5. वो चाची/मामी की बातें

ये सब ladies ऐसी बातें क्यों करने लग जाती हैं, बेटा next turn तुम्हारा ही है! ठीक है। ये तो मुझे भी पता है। इसमें नया क्या बताया इन्होंने? मन करता है पूछ ही लूं कि क्या फिलहाल मैं अपनी बहन की wedding शांति से enjoy कर लूं!

6. याद दिलाना होगा कि मैं भी हूं

पूरी फैमिली और सारे रिश्तेदार। जो भी आता है सब उसी के बारे में पूछते हैं…सारी शॉपिंग उसी के लिए…अरे बाबा मैं भी इसी घर में हूं! ये याद दिलाना होगा क्या?

7. सारा प्यार उसी के लिए

घर में छोटी होने के कारण अब तक जो प्यार मुझे मिलता रहा है, अब वो सब उसको मिल रहा है…मुझे बुरा तो लग रहा है लेकिन मैं feel कर पार रही हूं कि छोटी होने के कारण अब तक ज्यादातर Importance जो मैं लेती थी तो दीदी को कैसा लगता होगा…और एकाएक आपको अपनी दीदी पर बहुत प्यार आने लगता है।

8. अब घर में मेरी सत्ता होगी

yes! किसी भी decision making में हमेशा दीदी की सलाह ली जाती थी, अब वही होगा जो मैं चाहूंगी!

9. अरे मैं अकेली हो जाऊंगी

अब मैं love-fights किसके साथ करूंगी?? दीदी तो चली जाएगी…अब वो मेहमानों की तरह आया करेगी। कितनी अकेली हो जाऊंगी मैं!

10. मुझे सिर्फ वही चाहिए

अब तक आप उसका room, उसकी सारी dresses ले लेना चाहती थीं लेकिन अब आपको लग रहा है कि आपको यह सब नहीं चाहिए आपको सिर्फ अपनी दीदी ही चाहिए। अभी तो वह गई भी नहीं है और आप उसे miss करने लगी हैं।

11. विदाई के बाद

अब तो दीदी चली गई। सब काम हो गए। अब बहुत थक चुकी हूं और सिर्फ और सिर्फ सोना चाहती हूं! मैं खुश भी हूं+दुखी भी हूं+ थकी हुई भी हूं। तो सबसे पहले नींद पूरी करते हैं!

यह स्टोरी Popxo के लिए Garima Singh ने लिखी है।

Gifs:Tumblr.com

यह भी पढ़ें: आपकी सब Friends की शादी हो रही है? ये 15 बातें हैं आपके लिए

यह भी पढ़ें: मेंहदी का रंग गहरा चाहती हैं? तो ये 8 Tips हैं आपके लिए

 

Read More From वेडिंग