पंजाबी सबसे अलग होते हैं – ना सिर्फ ज़िंदगी के बारे में पॉज़िटिव सोच रखने के लिए बल्कि इसलिए भी क्योकि उनमें हर चीज़ में कुछ ना कुछ अच्छा देखने का गजब का टैलंट जो होता है! उनके डांस moves Michael जैकसन को भी मात कर देते हैं और उन्हें इसे दिखाने में कोई हिचक नहीं होती है। और ये सिर्फ यहीं खत्म नहीं होता है! ये रहे कुछ कारण की हर लड़की की ज़िंदगी में एक पंजाबी bestie तो होनी ही चाहिए!
1. उनके घर से बेहतर खाना आपको कभी भी, कहीं भी नहीं मिलेगा!
पराँठे, मक्खन, बटर चिकन, यम्मी!
2. जब भी आप उदास महसूस कर रही हो, तो वो बड़ी आसानी से आपके मूड को ठीक कर देती है
उनसे ज़्यादा एनर्जी और उत्साह किसी में नहीं होता है!
3. आपका हमेशा मनोरंजन होता रहेगा!
या तो उनके रोज़ के ड्रामो से या फिर उनकी आये दिन की melodramatic परफॉर्मेंस से!
4. जब आप किसी गाने की लाइन या शब्द भूल जाती हैं तो, वो आपको हमेशा याद दिलाती है
और इसलिए उनके साथ पार्टी करना पर्फेक्ट हो जाता है।
5. Alcohol गटकने की टंकी होती है वो
तो आप जानती हैं की जब आप पास आउट होने वाली होती हैं तब वो और शॉट्स ऑर्डर करने के साथ ही आपका ध्यान भी रखती हैं।
6. उनके घर की शादी शानदार होती है!
शादी की हुरूयात से एंड तक बजते हुए ढ़ोल से लेकर उस लज़ीज़ खाने तक, जिसे लोग आपको ज़बरदस्ती खिलाते हैं!
7. वो पारिवारिक लोग होते हैं
इसलिए आपके पैरेंट्स उनके अच्छे और दोस्ताना बर्ताव को अपने आप ही पसंद करते हैं!
8. उनके घर पर पार्टी करना बहुत ही आसान होता है
क्योकि उनका मानना है की जितने लोग होंगे उतना ही मज़ा आयेगा! यहाँ तक हो सकता है की उनके परिवार के लोग भी आपको जॉइन कर ले!
9. वो हमेशा आपके साथ होंगे – बिना कोई सवाल किये!
उन्हें किसी चीज़ के बारे में ज़्यादा जानने की ज़रूरत नहीं लगती है – अगर किसी लड़के ने आपका दिल तोड़ा है, तो वो बिना सोचे उसका चेहरा तोड़ देंगे!!
10. वो किसी को भी हँसा सकतती हैं!
अगर उनके चुटकुलों से नहीं तो उनके expressions से ही! उनकी हँसी और खुशनुमा attitude सभी को प्रभावित करता है (दूसरों को भी ऐसा ही बना देता है)!
11. कोई भी आपको उनके जैसा प्यार नहीं कर सकता है!
पंजाबियों के प्यार करने का अलग ही तरीका होता है और सभी का ऐसी bestie होनी ही चाहिए, जो उसे इस तरह से प्यार करे!
यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Manali Bhatnnagar ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: ये तो होता ही है जब आपकी Bestie को Boyfriend मिल जाए!!
यह भी पढ़ें: आपकी शादी में ये 8 काम करती है आपकी Best Friend
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag