लाइफस्टाइल

इस बार समर को एन्जॉय करें इन 8 कूल मॉकटेल्स के साथ – Best Mocktails Recipes in Hindi

Richa Kulshrestha  |  Mar 20, 2018
इस बार समर को एन्जॉय करें इन 8 कूल मॉकटेल्स के साथ – Best Mocktails Recipes in Hindi

गर्मियों का मौसम बस आ ही गया है, जब खूब ठंडे- ठंडे ड्रिंक्स पीने का मन करता है। ऐसे में अगर आप रोज एक नया मॉकटेल अपने घर पर ही बनाकर पियें और पिलाएं तो गर्मियों को भी अच्छी तरह से एन्जॉय कर सकती हैं। द कोकोनट ट्री बार एंड किचन आपके लिए लाए हैं 8 टेस्टी- टेस्टी कूल ड्रिंक्स यानि मॉकटेल्स की रेसिपीज़, ताकि आप अपने आप ही इन्हें अपने घर पर बनाकर एन्जॉय कर सकें।

कोको बीच मार्टिनी

सामग्री

रोज वॉटर 15 मिली

लीची जूस 45 मिली

बनाने की विधि  

सभी सामग्री को मिलाएं और एक शेकर में डालकर अच्छी तरह से शेक कर लें। अब इसमें आइस डालकर इसे मार्टिनी ग्लासेज़ में डालें।

अंत में सर्व करने से पहले सूखी रोज पैटल्स से गार्निश करें।

सुसेगात फेनी

सामग्री

क्रेनबैरी जूस 30 मिली

लेमन जूस 10 मिली

मिंट (पोदीने) के पत्ते

लेमन की स्लाइस

सोडा

बनाने की विधि

मिंट और लाइम को एकसाथ मिलाएं  और फिर सारी सामग्री को एक जार में डालें। इसे आइस और सोडा से टॉपअप कर दें।  

अंत में सर्व करने से पहले मिंट लीव्ज़ और लेमन स्लाइस से गार्निश करें

एपलेटिनी

सामग्री

एप्पल जूस 30 मिली

ग्रीन एप्पल सिरप 10 मिली

बनाने की विधि

सभी सामग्री को एक शेकर में आइस के साथ मिलाएं। मिक्सचर को अच्छी तरह से शेक करें और मार्टिनी ग्लास में डालें।

अंत में ग्रीन एप्पल की स्लाइस से गार्निश करें ।

रस्टी नार्ल

सामग्री

व्हिस्की 45 मिली

ताजा नारियल पानी 60 मिली

बनाने की विधि

ओल्ड फैशन्ड ग्लासेज को आइस से भरे। अब इसमें ताजा नारियल पानी डालें। इसके बाद इसमें ऊपर से थोड़ी सी व्हिस्की डालें, ताकि वो टॉप पर फ्लोट करे।

कोकम कूलर

सामग्री

कोकम सिरप 20 मिली

ब्लैक सॉल्ट एक चुटकी

ब्लैक पैपर एक चुटकी

लेमनेड

बनाने की विधि

सारी सामग्री को एक लम्बे ग्लास में आइस के साथ डालें और इसे लेमनेड से टॉपअप कर लें।

अंत में सर्व करने से पहले ड्राई कोकम से गार्निश करें।

मेड इन क्यूबा

सामग्री

मिंट (पोदीने) की पत्तियां

लेमन स्लाइस

जिंजर चंक्स (अदरक के टुकड़े)  

कुकुंबर चंक्स (खीरे के टुकड़े)

लेमन जूस 10 मिली

हनी 10 मिली

लेमनेड

बनाने की विधि

जिंजर, मिंट, खीरे के टुकड़े और लेमन स्लाइस को एक जार में अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें हनी और लेमन जूस डालें और लेमनेड से टॉपअप कर दें।

अंत में मिंट लीव्ज़ से गार्निश करके सर्व करें

वॉटर मेलन बेसिल मोइतो

सामग्री

वॉटर मेलन चंक्स (तरबूज के टुकड़े)

तुलसी की पत्तियां

लेमनेड

बनाने की विधि

तुलसी की पत्तियों को हाथ से मसलकर एक लम्बे ग्लास में डाल दें। अब वॉटर मेलन चंक्स को ब्लेंड करें। इसमें आइस मिलाएं और लेमनेड से टॉपअप करें।

अंत में बेसिल स्प्रिंग्स से इसे गार्निश करके सर्व करें।

जिंजरीतो

सामग्री

जिंजर चंक्स

मिंट लीव्ज

हनी

जिंजर बियर

बनाने की विधि

मिंट और जिंजर चंक्स को मिला लें और इसमें हनी मिलाएं। अब इसमें आइस डालकर इसे जिंजर बियर से टॉपअप कर दें।

अंत में सर्व करने से पहले इसे मिंट स्प्रिंग्स से गार्निश कर दें।

इन्हें भी देखें –

ये Yummy Colorful ड्रिंक्स बनाएंगे आपको फिट और Healthy!

आजमाएं ये कूल और Comfy Summer इंडियन आउटफिट!

तपती गर्मियों में Skin की ताज़गी बनी रहेगी इन 6 आसान टिप्स से!

होली पर रसोई गैस सिलेंडर सस्ता होने की खुशी में बनाएं ये रेसिपीज़

Read More From लाइफस्टाइल