ब्यूटी

अधिक तनाव लेने से आपकी त्वचा और बालों पर होते हैं ये नकारात्मक प्रभाव

Megha Sharma  |  Feb 8, 2022
अधिक तनाव लेने से आपकी त्वचा और बालों पर होते हैं ये नकारात्मक प्रभाव

तनाव से अब कोई स्टिगमा जुड़ा हुआ नहीं है क्योंकि ये सबकी जिंदगी का एक हिस्सा है। हालांकि, स्ट्रेस की वजह से आपकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ भी प्रभावित होती है। लेकिन फिर भी लोग तनाव को एक छोटी सी समस्या ही समझते हैं और हम अक्सर कहते हैं कि ये बस थोड़ा सा तनाव है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके चेहरे पर इसका क्या प्रभाव होता है?

ड्राइनेस, झुर्रियां और एक्ने तो इसके केवल कुछ ही स्टेप हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि स्ट्रेस किस तरह से आपके चेहरे को प्रभावित करता है।

त्वचा और बालों पर स्ट्रेस से होने वाले प्रभाव

एक्ने – जब आप तनाव में होते हैं तो आप अधिक कॉर्टिसॉल उत्पन्न करते हैं। कॉर्टिसॉल के बदले में हाइपोथैलेमस CRH प्रोड्यूस करता है। सीआरएच, हेयर फॉलिसेल्स के आसपास ऑयल प्रोडक्शन को स्टिम्यूलेट करता है और ये ऑयल प्रोडक्शन आपके पोर्स को बंद कर सकते हैं और एक्ने का कारण बन सकते हैं।

आंखों के नीचे काले घेरे – आंखों के नीचे काले घेरे सूजन या फिर पफिनेस के कारण होते हैं। उम्र के साथ ये काफी सामान्य हो जाते हैं क्योंकि आंखों को सपोर्ट करने वाली मसल कमजोर हो जाती हैं। हालांकि, स्ट्रेस के कारण नींद नहीं आ पाती है, जिसकी वजह से त्वचा पर फाइन लाइन या फिर अनईवन पिगमेंटेशन आदि होने लगता है।

झुर्रियां – स्ट्रेस की वजह आपकी त्वचा में मौजूद प्रोटीन बदलने लगता है जिसकी वजह से त्वचा की इलास्टिसिटी खत्म होने लग जाती है। इलास्टिसिटी के कम होने की वजह से त्वचा पर झुर्रियां दिखाई देने लग जाती हैं।

रैश – स्ट्रेस के कारण आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। कमजोर इम्यून सिस्टम की वजह से डिसबायोसिस हो जाता है जिसकी वजह से आपके गट और त्वचा में बैक्टीरिया का इमबैलेंस हो जाता है। जब त्वचा पर इमबैलेंस दिखता है तो रैश और रेडनेस हो सकती है।

ड्राई स्किन – आपकी त्वचा की बाहरी लेयर पर कुछ प्रोटीन और लिपिड्स अहम भूमिका निभाते हैं और त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। ये साथ ही आपकी त्वचा को अंदर तक प्रोटेक्ट करने में भी मदद करता है। अगर आपकी आउटर लेयर स्ट्रेस के कारण सही से काम नहीं कर रही है तो आपकी त्वचा ड्राई और इची हो सकती है।

फेस फ्लशिंग – आपकी ब्रीथिंग हैबिट तनाव के कारण बदलने लगती है जिसकी वजह से आपका चेहरा कई बार बहुत ही खराब लगने लगता है। हालांकि, ये परमानेंट नहीं होता है।

सफेद बाल और हेयर लॉस – ये तो सभी जानते हैं कि तनाव के कारण बाल जल्दी सफेद होने लग जाते हैं। हाल ही में वेज्ञानिकों ने इसके पीछे के कारण का पता लगा लिया है। दरअसल, मेलानिन नाम का पिगमेंट मेलानोसाइट नाम के सेल से प्रोड्यूस होता है जो इसके कलर के लिए जिम्मेदार होता है। हालांकि, स्ट्रेस की वजह से इसका प्रोडक्शन प्रभावित होता है और बालों का बढ़ना भी इससे प्रभावित होता है जिसकी वजह से बहुत अधिक हेयर फॉल होने लग जाता है।

स्ट्रेस मैनेज करने के टिप्स

यह भी पढ़ें:
ग्रूमिंग Tips: वैलेंटाइन डे पर दिखना है खास तो कुछ इस तरह से करें खुद को पहले से तैयार
फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए शेविंग है बेस्ट ऑप्शन, जानिए इसके लिए कैसा रेजर करें इस्तेमाल
आई मेकअप में बनना है प्रो तो आपके पास जरूर होने चाहिए ये 6 तरह के मेकअप ब्रश

Read More From ब्यूटी