Acne

मुहांसे वाली त्वचा के लिए बेहद असरदार से हल्दी से बने ये 3 फेस पैक

Supriya Srivastava  |  Jun 27, 2021
Effective Turmeric Face Packs for Acne Prone Skin, मुहांसे वाली त्वचा के लिए बेहद असरदार से हल्दी से बने ये 3 फेस पैक
मुहांसे वाली त्वचा (acne prone skin) से डील करना कोई आसान बात नहीं है। मौसम के बदलाव से लेकर किसी नए स्किन केयर प्रोडक्ट को त्वचा पर ट्राई करने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है। प्रोडक्ट लगा भी लिया तो इससे पहले कि हम कुछ समझ पाएं हमारा चेहरा लाल और दर्दनाक पिंपल्स से भर चुका होता है। मुंहासे वाली त्वचा से डील करने के लिए किसी ऐसी प्राकृतिक उपाय की जरूरत है, जो बिना इसे नुकसान पहुंचाए अपना असर दिखा दे। हल्दी एक ऐसी प्राकृतिक इंग्रीडिएंट है, जिसे मुंहासे वाली त्वचा के लिए वरदान माना जाता है। यह एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जो मुंहासे और मुंहासे के निशान से लड़ने में मदद करते हैं, साथ ही इससे आपको मिलती है बेदाग और साफ त्वचा। हम यहां आपको हल्दी से बने ऐसे ही 3 फेस पैक के बारे में बता रहे हैं।
https://hindi.popxo.com/article/how-to-use-honey-to-get-rid-of-pimples-in-hindi

हल्दी और एलोवेरा

ताजा एलोवेरा जेल निकालें और इसके लगभग दो बड़े चम्मच एक कटोरी में लें। एक चुटकी हल्दी डालें और इसे एक मुलायम पेस्ट बनाते हुए फेंट लें। पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे लगभग 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। चेहरा धो लें और मॉइस्चराइज करें। एलोवेरा जहां मुंहासों को ठीक करता है, दाग-धब्बों को मिटाता है और आपकी त्वचा को नमीयुक्त रखते हुए अतिरिक्त तेल को हटाता है। वहीं हल्दी, जब एलोवेरा के साथ मिलती है, तो यह मुंहासों को दूर करने और स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाने में काफी मदद करती है। 

हल्दी, शहद और नींबू

एक कटोरी में दो बड़े चम्मच शहद लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। जहां हल्दी मुंहासों को दूर रखने में मदद करती है, वहीं शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और नींबू का रस मुंहासों के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। बेदाग त्वचा के लिए हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।

हल्दी, कॉफी और दही

एक चम्मच पिसी हुई कॉफी को सादे दही के साथ मिलाएं और इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाएं। अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोकर मॉइस्चराइजर लगा लें। दही त्वचा से अतिरिक्त तेल को साफ करने में मदद करता है और सेबम प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है, जो मुंहासे के मुख्य कारणों में से एक है। वहीं कॉफी त्वचा को एक्सफोलिएट करती है और हल्दी मुंहासों से लड़ती है।

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Acne