ब्यूटी
दिशा पटानी के इस रूबी लिप्स और विंटेज ग्लैमर लुक को करना चाहती हैं ट्राई तो ये टिप्स आएंगी आपके काम
दिशा पटानी ने अपने नए अवतार में बहुत ही शानदार लग रही हैं और एक्ट्रेस ने अपने इस लुक से हमें फैन बना दिया है। सेलेब अपने इस लुक में नए हेयरकट Gatsby getup को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं जब बात ब्यूटी स्टेटमेंट की आती है तो दिशा पटनी कभी अपने लुक के साथ गलत नहीं हो सकती हैं। उनके इस शोल्डर ग्रेसिंग लॉब कट लुक को हम बहुत पसंद कर रहे हैं और यह हमें luxury vibe भी दे रहा है। वहीं उनके मेकअप की बात करें तो हमारा ध्यान तो एक्ट्रेस के सिल्की रेड लिप्स पर ही अटका हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस विंटेज ग्लैमर वाइब्स देते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वजह से हम यहां दिशा पटानी के इस लुक को डिकॉड कर रहे हैं।
दिशा पटानी क्लासिक ग्लैम मेकअप लुक
स्टेप 1: बेस है बॉस
अपनी स्किन को डबल क्लींज करें ताकि आपकी स्किन डर्ट-फ्री और सिल्की स्मूथ रहे। इसके बाद हाइड्रेटिंग टोनर और प्लंपिंग मॉइश्चराइज लगाएं। अब मेकअप प्राइमर के तौर पर एलोवेरा जेल लगाएं और एक बार ये आपकी स्किन में एब्जॉर्ब हो जाए और फिर अपने चेहरे और गले पर हाइड्रेटिंग फाउंडेशन लगाएं। अब कंसीलर को ब्लेमिश और ऐसे एरिया पर लगाए, जहां ज्यादा कवरेज की जरूरत हो।
स्टेप 2: पेंसिल
अपने आर्चेज को परफेक्ट लुक देने के लिए आपको अपनी ब्रो को नीट और फ्लफी रखना चाहिए और इसके लिए आपको पेंसिल का इस्तेमाल करना चाहिए। अपनी ब्रो को ऊपर और बाहर कि दिशा में ब्रश करें और इसके लिए स्पूली ब्रश का इस्तेमाल करें और फिर ब्रो पेंसिल से हल्की आउटलाइन कर लें और ब्रो को शेप करें। इसके लिए गैप के साथ हेयर लाइक स्ट्रॉक बनाएं और फिर ब्रश से ब्लेंड कर लें। अब ब्रो जेल से स्ट्रैंड्स को प्लेस कर लें।
स्टेप 3: लैश
अपनी लिड्स को एक्ट्रेस ने गोल्ड रखा है और इस वजह से उनके लैश सेंटर स्टेज ले रहे हैं। इस वजह से आप भी शिमर गोल्ड आइशैडो को अपनी लिड्स पर और लॉवर लैश लाइन पर लगा लें। अपने लैश को कर्ल करें और फिर मस्कारा से इसे कोट कर लें। ट्रांसलुसेंज पाउडर को अपनी कोटेड लैश पर डैब करें और फिर मस्कारे के सेकेंड कोट से अपनी लैख सो फ्लफी इफेक्ट दें। अपनी आंखों को काजल से टाइटन कर लें।
स्टेप 4: ब्लश
दिशा पटानी के पर्की ऑरेंज ब्लश उनके लुक को dewy finish दे रहे हैं। इस वजह से अपने क्रीम ब्लश को गालों पर लगाएं और फिर हाई प्वॉइंट्स पर लाइलाइटर और लिक्विड इल्यूमिनेटर लगाएं।
स्टेप 5: रेड लिपस्टि
अपने लिप्स को स्क्रब और मॉइश्चराइज कर लें ताकि आपको स्मूथ और प्लंप पाउट लुक मिले। इसके बाद अपने लिप्स को रेड पेंसिल से आउटलाइन करें और फिर इसे लिप्स पर ब्लेंड करें। इसके बाद मॉइश्चराइजिंग रेड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।
दिशा पटानी का Gatsby- Inspired Hairdo
सेलेब ने दिखाया कि लॉब हेयरकट इस वक्त का सबसे chickest ट्रेंड है और उन्होंने इस हेयरकट को बहुत ही शानदार तरीके से कैरी किया है और उनकी वॉल्यूमाइजिंग वेव्स उनके लुक को Gatsby जैसा बना रही हैं। उनके जैसा यह लुक पाने के लिए आपको पहले अपने बालों को धोना चाहिए और फिर कंडीशन करना चाहिए और इसके लिए आपको वॉल्यूम बूस्टिंग शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके बाद अपने गीले बालों में सीरम लगाएं और बालों को ब्लॉ ड्राई कर लें और फिर हेयर स्प्रे से बालों को सेट कर लें।
तो दिशा पटानी के इस रेट्रो हेयर एंड मेकअप लुक के बारे में आपका क्या कहना है? हमें तो उनका यह लुक बहुत पसंद आ रहा है।
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma