ब्यूटी

अगर आपके आगे के बाल भी होने लगे हैं हल्के तो ये ब्यूटी टिप्स आएंगी काम

Megha Sharma  |  May 30, 2022
अगर आपके आगे के बाल भी होने लगे हैं हल्के तो ये ब्यूटी टिप्स आएंगी काम

आगे के बालों का हल्का होना महिलाओं के लिए बहुत ही सामान्य समस्या है। कई लोगों के लिए ये उम्र के साथ होता है और अन्यों के लिए पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं लेकिन कहीं न कहीं यह चीज महिलाओं को परेशान कर ही देती है। ऐसा शायद इसलिए हो सकता है क्योंकि महिलाओं के लिए खूबसूरती बहुत ही मायने रखती है और बाल उनकी खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं। फिर चाहे आप अपने बालों को फ्लॉन्ट करना चाहें या फिर उन्हें छिपाना चाहे, यह पूरी तरह से आपका फैसला है। हालांकि, अगर आप भी अपने बालों के हल्का होने से परेशान हैं और इसके लिए कुछ इलाज चाहती हैं तो यह ब्यूटी ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगी।

हेयर कट के समय बैंग्स कटवाएं

अगर आप अपने आगे के हल्के हुए बालों को हैवी दिखाना चाहती हैं तो बैंग्स कटवाना बहुत ही अच्छा आइडिया है। यह आपके आगे वाले बालों से फॉरहेड को कवर करने में मदद करते हैं। इस तरह से ये आपकी हल्के बालों की समस्या का एक बेस्ट समाधान हैं। यह सबसे आसान और बेस्ट ट्रिक इस वजह से भी है क्योंकि ये आपकी रोजाना हल्के होते बालों की समस्या को कुछ समय के लिए पूरी तरह से दूर कर देता है। साथ ही बैंग्स आपको कुछ साल जवां दिखाता है और इस वजह से ये दोनों तरह से विन-विन है।

हेयरलाइन के पास करें कॉन्टूरिंग

यह बहुत ही शानदार ट्रिक है, फिर चाहे आपके बाले काले हों या फिर ब्राउन, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कॉन्टूरिंग, जादू की तरह काम करता है। हम जानते हैं कि हर एक महिला को अपने बालों और हेयर कट्स के अलग-अलग टाइप्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं होता है। इस वजह से हम आपके लिए एक बहुत ही आसान सॉल्यूशन लेकर आए हैं, जो आपको कुछ ही मिनटों में दोबारा से कॉन्फिडेंट भी महसूस कराने लग जाएगा। अगर आपके बाल काले हैं तो हम सलाह देंगे कि आप कॉन्टूरिंग के लिए थोड़े काजल या फिर डार्क ब्राउन शेड का अपनी हेयरलाइन पर इस्तेमाल करें।

इसके बाद एक ब्यूटी ब्लेंडर लें और इससे अच्छे से ब्लेंड कर लें। अगर आपके बाल ब्राउन है तो आप डार्क ब्राउन शेड के कॉन्टूर का हेयरलाइन के पास इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉन्टूरिंग से एक इल्यूजन पैदा होता है और यह आपकी हेयरलाइन को कवर करने में मदद करता है।

फ्रंट में लेयर्स रखें

अन्य कूल तरीका है कि आप अपने बालों के आगे हिस्सों में लेयर कट करवाएं। यह आपकी रिसीडिंग हेयरलाइन को कवर करने में मदद करेगा और आपको जवां भी दिखाएगा। यह एक तरह से शुरुआत में आपके लिए एक्सपेरिमेंटल भी हो सकता है क्योंकि बैंग्स को स्टाइल करना बहुत ही आसान होता है।

हेयर ब्रश से बालों को बनाएं फ्लफी

जब आप हेयर ब्रश से बालों में कंघी करते हैं तोत यह आपके बालों को बाउंस और वॉल्यूम का इल्यूजन देता है। अगर आपके बाल हल्के हो रहे हैं तो यह ट्रिक आपके लिए काफी आसान है और मददगार भी है। इस वजह से अगर आप कंघी का इस्तेमाल करती हैं तो अपने लिए हेयर ब्रश ले आएं। कुछ ही स्ट्रॉक में आपकी हेयरलाइन कवर हो जाएगी और आपको बिल्कुल भी अजीब नहीं लगेगा।

Read More From ब्यूटी