Styling

ये 7 Celeb Hairstyles देंगे आपको WOW Look!!

Manali Bhatnagar  |  May 5, 2016
ये 7 Celeb Hairstyles देंगे आपको WOW Look!!

अगर हम ये कहें कि हम अपने रोज़ के हेयर स्टाइल से बोर नहीं होते हैं और कुछ नया try नहीं करना चाहते हैं तो ये झूठ होगा!! लेकिन हम नए हेयर स्टाइल try करने में कतराते हैं क्योंकि वो बहुत ही complicated और मुश्किल लगते हैं! ज़ाहिर सी बात है कि इसके लिए रोज़ सुबह कोई घंटो तो नहीं निकाल सकता इसलिए हम लाए हैं कुछ आसान सेलेब्रिटीज़ से inspired hairstyles जिन्हें आप ऑफिस, कॉलेज या किसी भी जगह के लिए परफेक्ट मान सकती हैं। ये हेयर स्टाइल इतने सोफिस्टिकेटेड हैं कि आप इनमें chic लगने के साथ साथ glamorous भी लगेंगी। और हां ये स्टाइल्स कुछ मिनटों का काम है।

1. ये टॉप knot कभी नहीं होगी फेल

जी हां, हो सकता है टॉप knot को आप पसीने से भरे workout के दौरान carry करती हों लेकिन इसका neat व स्लीक रूप (version) आपके ऑफिस के लिए परफेक्ट है। अपने बालों को इकट्ठा करके जितना ऊपर बांध सकती हैं बांधें और इसके साथ पॉवर ब्लेजर पहने एक लाजवाब प्रोफेशनल स्टाइल के लिए।

2. सुन्दर Half-Up Half-Down स्टाइल

अपने ऊपर के आधे बालों को पीछे ले जाकर पिन कर दें एक सिंपल लेकिन chic ऑफिस लुक के लिए। ये हेयर स्टाइल neat होने के साथ ही बालों को चेहरे से दूर रखता है और काम के बाद के cocktails के लिए पर्फेक्ट्ली cute भी है।

3. सिंपल और स्लीक पोनीटेल

हम सभी जानते हैं कि पोनीटेल हमे कभी भी fail नहीं कर सकती है। अपनी रोज़ की पोनीटेल को refined लुक दें- अपने बालों को ब्रश करने से पहले उन पर soothing सीरम लगाएं और पोनीटेल में बाँधें। Tailored ड्रेस के साथ low साइड पोनीटेल ऑफिस के साथ red carpet लुक के लिए भी परफेक्ट है।

4. शानदार पूफ

दीपिका पादुकोन का पसंदीदा लुक हमें बेहद अच्छा लगता है- और पूफ एक बेहतरीन तरीका है किसी भी लुक में elegant glam लाने के लिए। ये किसी भी हेयर स्टाइल में वॉल्यूम add करता है। ये ऑफिस और कैज़ुअल जगह दोनों के लिए परफेक्ट है। इसके साथ pretty न्यूड लिपस्टिक लगाएं, अपने रोज़ की स्टाइल में रिफाइंड फिनिश लाने के लिए। दीपिका का ये हेयरस्टाइल ऐसे बनाएं।

5. Girly साइड Braid

Braids लाजवाब हेयर स्टाइल है क्योंकि ये हर तरह के बालों (texture) पर अच्छी लगती है। इतनी versatile होती है कि ये किसी भी ऑउटफिट के साथ फबती है, फिर चाहे आपका ऑफिस ड्रेस कोड कितना भी strict या कैज़ुअल हो। एक सिंपल साइड braid बनाना बहुत ही आसान है और इसे बनाने में कुछ ही मिनट लगते हैं। अपने इस girly ग्लैमर को flaunt करें दिन भर।

6. Hairband का कमाल

ज़िद्दी bangs को जगह पर रखने के लिए या बालों को चेहरे से दूर रखने के लिए पतला hairband बढ़िया ऑप्शन है। बस इस बात का ख्याल रखें कि वो बहुत बड़ा ना हो (या उस पर bow etc ना हो) क्योंकि ऐसा band ऑफिस लिए अच्छा नहीं लगेगा। सफाई से brushed बालों पर एक सिंपल hairband आपके स्टाइल को polished edge देगा जो प्रोफेशनल लुक के लिए परफेक्ट है।

7. Ballerina बन

अपने काम को अच्छे से करने के लिए बिना ताम-झाम वाला ये slicked-back लुक एकदम परफेक्ट है। अपने बालों को पोनीटेल में बाँधे और पोनी के रबर बैंड के आस-पास बालों को लपेट के बन (जूड़ा) बना लें। बन के ends को bobby पिन की मदद से secure कर दें। वॉल्यूम देने के लिए आप कुछ बालों को tease भी कर सकती हैं। ये बहुत ही आसान है और दिन भर के ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है।

Image: @BollyFashionFiesta

POPxo पर हिन्दी की अन्य स्टोरीज़ के लिए देखें: POPxo हिन्दी

Read More From Styling