Styling

7 Hairstyles जो बन सकते हैं एक मिनट से भी कम में!

POPxo Team  |  May 5, 2016
7 Hairstyles जो बन सकते हैं एक मिनट से भी कम में!

किसने कहा कि बालों को लाजवाब दिखने के लिए घंटो की स्टाइलिंग की ज़रूरत होती है? हम आपको बेहद खूबसूरत hairstyles बताएंगे, जिन्हें आप महज़ आधे मिनट के अंदर ही बना सकती हैं। आप आपको सुबह के अलार्म की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है (बालों की स्टाइलिंग की चिंता जो नहीं होगी), क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे आसान hairstyles जो बताने वाले हैं!

1. सदाबहार फ्रंट ट्विस्ट

ये न सिर्फ क्यूट है, बल्कि शायद सबसे आसान स्टाइल भी है। सामने से बालों का लगभग एक इंच का सेक्शन लें, उसे चेहरे से दूर ले जाते हुए ट्विस्ट करें और फिर पिन कर दें। बॉबी पिन्स को छुपाने की जगह क्यूट पिन्स लें और उन्हें ऊपर ही criss-cross करते हुए diagonally पिन कर दें – तैयार है आपका subtle स्टेटमेंट लुक!

Image Source: Rhea Kapoor on Instagram

2. कॉटन कैंडी बन

ये playful bun आपकी आम top-knot में गर्ली ट्विस्ट add करती है। अपने बालों को ऊपर एकदम ऊँची पोनीटेल में बांध लें, और messy texture पाने के लिए, उसे ऊपर की तरफ उठायें और नीचे की तरफ ब्रश करें। बस फिर, बालों को घुमा कर बन बना लें।

3. सेक्सी slicked back

ये स्टाइल ऐसी सुबहों के लिए पर्फेक्ट है, जब आपके पास blow dry करने का समय नहीं होता है। बालों की roots में थोड़ा-सा gel या mousse लगाएं और फिर उंगलियों से बालों को पीछे की तरफ कोम्ब करें। ये लुक बोल्ड ज़रूर है, लेकिन बेहद आसान भी है। और इसके साथ अगर सही मेकअप हो, तब तो ये आपके लुक में रेड कार्पेट ड्रामा add कर देता है।

4. Braided लो बन

अपने बालों को low पोनीटेल में बांधें और नीचे तक चोटी बना कर secure कर दें। चोटी को पोनी के बेस के अराउंड लपेट दें और पिन कर दें। tan ta na… आप तैयार हैं, बिना झंझट की knotted बन को flaunt करने के लिए!

Image Source: Girls.Hairstyles_x on Instagram

5. Undone हाफ-बन

इसे “अकोर्न बन” के नाम से भी जाना जाता है! इस relaxed स्टाइल को हमने अलिया भट्ट से लेकर Kylie Jenner तक, कई सलेब्रिटीज़ को sport करते हुए देखा है। इसकी खासियत ये है कि ये सभी हेयर textures पर अच्छी लगती है, खासकर अगर आप प्यारे कर्ल्स की मालकिन हैं। बालों को पीछे की तरफ ले जाए और ट्विस्ट कर के loose बन बना लें; बन में कुछ वेव्स को loose छोड़ दें।

Image Source: Alia Bhatt on Instagram

6. हाफ-अप रोप Braid

क्या आप जानती हैं कि रोप braid के बारे में क्या बात अच्छी है? इसमें ट्विस्ट करने के लिए सिर्फ 2 ही सेक्शन्स (3 की जगह) चाहिए होते हैं, जिससे आपका बहुत सा समय बचता है। दोनों तरफ बालों के दो सेक्शन्स लें और उन्हें पीछे की तरफ रोप braid करें। फिर पीछे centre में इलास्टिक से बांध दें। इलास्टिक पर बालों का पतला सेक्शन लपेट दें और उसे नीचे की तरफ पिन कर दें ताकि वो नज़र न आए।

Image Source: Hair_By_Heathercap on Instagram

7. सुपर Textured पोनीटेल

किसने कहा की ponytails बोरिंग ही होती हैं? अपने bedhead लुक को इस सिम्पल स्टाइल में इस्तेमाल करें। एक फ़ाइन टूथ कोम्ब लें और अपने क्राउन को पतले सेक्शन्स में लेकर backcomb करें, ताकि आपको ढेर सारा volume मिले। इसके बाद बालों को इकट्ठा करें और loose मिड-हाइ पोनीटेल बनाएं। पोनी के हेयर tie को छुपाने के लिए, बालों का पतला सेक्शन लें और उसे पोनी के बेस कर लपेटें और नीचे की तरफ पिन कर दें। दीपिका जितना glam लगने के लिए बस इतना ही करना होता है! 😉

Image Source: Deepika Padukone on Instagram

Images: Shutterstock

यह स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।

यह भी पढ़ें: #LazyGirlStyle: 6 टिप्स से पाएं gorgeous hair

यह भी पढ़ें: हेयर स्टाइल लगेगा और भी खास इन खूबसूरत Hair Accessories से

Read More From Styling