Make Up Trends and Ideas
दुर्गा पूजा मेकअप के लिए बस फॉलो करें ये आसान Tips और पाएं परफेक्ट बंगाली बाला लुक
नवरात्रों के आने की आहट हो और देवी-दुर्गा की बात न हो, या फिर दुर्गा-पूजा की बात चले और बंगाल का नाम न आये, ये भला कैसे संभव है ! दुर्गा पूजा बंगालियों का त्योहार है जिसे पूरे भारत में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दौरान महिलाएं खास तरह की सफेद और लाल रंग वाली ट्रेडिशनल साड़ियां पहनती हैं और मेकअप भी करती हैं। दुर्गा पूजा के दौरान किया जाने वाला मेकअप सेलेब्स लेकर आम लोगों के बीच भी काफी पसंद किया जाता है। चाहे कोई बंगाली हो या न हो लेकिन दुर्गा पूजा मेकअप लुक (Makeup Tips for Durga puja) सभी ट्राई करना चाहती हैं। लेकिन कई बार मेकअप सही तरीके से ना किए जाने के कारण उनका सारा लुक खराब हो जाता है। इसीलिए कुछ खास बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
दुर्गा पूजा मेकअप टिप्स Makeup Tips for Durga puja in Hindi
‘दुर्गा पूजा’ नाम लेते ही आंखों के सामने मां दुर्गा की विशाल आकर्षक प्रतिमाएं, भव्य पंडाल, चहल-पहल से भरा माहौल सब घूमने लगता है। इसके अलावा बंगाली गर्ल्स का खास दुर्गा पूजा मेकअप लुक भी अपनी ओर लोगों को बेहद आकर्षित करता है। तो अगर आप भी दुर्गा पूजा के लिए माता के पंडाल में जाने वाली हैं या फिर किसी बंगाली फंक्शन में तो यहां दिये गए मेकअप टिप्स को (Makeup Tips for Durga puja) जरूर फॉलो करें, जिससे आप परफेक्ट दुर्गा पूजा मेकअप लुक पा सकें –
- सबसे पहले इस बात को ध्यान में रखें कि बंगाली मेकअप का मतलब बोल्ड मेकअप बिल्कुल भी नहीं होता है। ज्यादातर लोग इसी गलतफहमी में ओवर मेकअप कर बैठते हैं।
- अगर आपने हैवी साड़ी और हैवी जूलरी चुनी है तो अपने मेकअप को सिंपल रखें। बस अपने होंठों और आंखों को हाईलाइट करें।
- ऑयल फ्री मेकअप के लिए चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले मैटफाइंग प्राइमर का इस्तेमाल करें। उसके बाद फाउंडेशन, हाईलाइटर और ब्लश लगाएं।
- दुर्गा पूजा मेकअप लुक की सबसे खास बात है बड़ी आंखे। इसके लिए आंखों को ब्लैक स्मोकी इफेक्ट दें और चौड़ा आईलाइनर लगाएं। इसके बाद लाइट गोल्डन या कॉपर आईशैडो लगाएं और मस्कारा से अपनी पलकों को घना दिखाएं।
- ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि दुर्गा पूजा मेकअप लुक में डार्क रेड कलर की लिपस्टिक ही लगाएं। अगर आपकी ओवरऑल लुक काफी हैवी जा रहा है तो न्यूड कलर की लिपस्टिक पिक करें। इससे आपका मेकअप बैलेंस दिखेगा।
- मेकअप करते समय ध्यान रखें कि पाउडर का इस्तेमाल कम करें। अधिक पाउडर का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई हो जाती है।
- बिना बिंदी के ये लुक कंप्लीट नहीं होता है। इसीलिए बड़ी गोल लाल बिंदी से अपना दुर्गा पूजा मेकअप लुक पूरा करें।
- अगर आप जूड़ा या चोटी नहीं बनाना चाहती हैं तो अपने बालों को सिंपल वेव्स लुक देकर उन्हें ऐसा ही खुला छोड़ सकती हैं। ये आपकी काफी हॉट एंड स्टाइलिश लुक देगा।
दुर्गा पूजा मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो Durga Puja Makeup Tutorial Video –
दुर्गा पूजा मेकअप लुक बेहद पॉपुलर है। आपने कई फिल्मों व टीवी सीरियल में एक्ट्रेस को बंगाली लुक में देखा। अगर आप इस बार दुर्गा पूजा पर बंगाली मेकअप लुक ट्राई करना चाहती हैं तो बस ऊपर दिये कुछ टिप्स को फॉलो करें। साथ में इस दुर्गा पूजा मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो (Durga Puja Makeup Tutorial Video) से सीखें स्टेप बाय स्टेप मेकअप करना –
POPxo की सलाह : दुर्गा पूजा पर परफेक्ट बंगाली बाला लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –
Read More From Make Up Trends and Ideas
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
Must Have: 40+ हो गई हैं तो इन लिपस्टिक शेड्स को अपनी मेकअप किट में जरूर से कर लें शामिल
Archana Chaturvedi
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में हमें दिखे ये ब्यूटी ट्रेंड्स, आप भी ले सकते हैं इंस्पीरेशन
Megha Sharma