Make Up Trends and Ideas

डंपलिंग स्किन है नया मेकअप ट्रेंड, इन टिप्स की मदद से आज ही करें ट्राई

Megha Sharma  |  Jul 23, 2021
Dumpling Skin

हो सकता है कि जब आप यूट्यूब पर डंपलिंग स्किन (Dumpling Skin) सर्च करें तो आपको टेस्टी छोटे-छोटे डंपलिंग को रोल करने के वीडियो मिलें और ब्यूटी ट्रेंड्स वाले वीडियो ना दिखाई दें। हालांकि, आपको बता दें कि डंपलिंग स्किन के-ब्यूटी (K-Beauty) का नया ट्रेंड है और फैंस को ये बहुत ही पसंद आ रहा है।

डंपलिंग स्किन क्या होता है?

इस नए ट्रेंड का पूरा श्रेय ब्यूटी गुरु Nam Vo को जाता है और इसका मतलब है अपनी स्किन को अधिक प्लंप, dewy और हाइड्रेटिड लुक देना। आप चाहें तो इसके लिए सोशल मीडिया पर #dewydumplings भी सर्च कर सकती हैं और आपको इस ट्रेंड पर कई सारी तस्वीरें और वीडियो मिल जाएंगी।

हमेशा स्किनकेयर से करें शुरुआत

जैसा कि हमने आपसे पहले भी कहा है और हम दोबारा कह रहे हैं कि यदि आप अपने स्किनकेयर रूटीन को समय देंगे तो आपका मेकअप आपकी त्वचा पर ज्यादा अच्छे से बैठेगा। Nam कहती हैं कि वह अपने चेहरे को स्टीम करती हैं, उसके बाद एलईडी मास्क लगाती हैं और फिर एंटीऑक्सीडेंट्स रिच सीरम लगाती हैं और अंत में जेड रोलर की मदद से अपनी स्किन की मसाज करती हैं और अंत में अपने चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करती हैं।

बेस को अच्छे से ब्लेंड करें

इसके लिए सबसे पले प्राइमर लें और फिर कंसीलर और फाउंडेशन के साथ अपने स्पॉट्स को कवर करें और एक स्पंज की मदद से इसे अच्छे से ब्लेंड करें अपने बेस को मिनिमल रखें ताकि आपकी त्वचा ज्यादा अच्छे से शाइन कर सके।

ऐसे पाएं ग्लोइंग गाल

ये एक ट्रिक है। इसके लिए आप अपने गालों पर किसी भी तरह के पाउडर का इस्तेमाल ना करें और बेस को भी सेट ना करे बल्कि इसकी जगह आप अपने मॉइश्च और हल्के गीले गालों पर सीधे हाइलाइटर लगाएं। इससे आपको ब्राइट और बीमिंग इफेक्ट मिलेगा। इसके बाद आपो अपने हाइलाइटर को क्रीम या फिर लिक्विड हाइलाइटर से लेयर करना चाहिए और अंत में पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। 

हम मानते हैं कि ये ट्रेंड शायद भारत के मौसम में काम ना करें क्योंकि इससे आपका चेहरा बहुत ही अधिक ग्रीसी दिखाई दे सकता है। इस वजह से हम आपको सुझाव देंगे कि आप अपनी नाक, गाल और माथे पर थोड़ा सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाने के बाद इसे ट्राई करें। 

POPxo की सलाह :  MYGLAMM की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल

Read More From Make Up Trends and Ideas