इंसान का मूड हमेशा एक जैसा नहीं रहता। कभी-कभी हमें आपकी अच्छी बातें भी अच्छी नहीं लगतीं..और पीरियड्स में ऐसा कॉमन है(पर ये ज़रूरी नहीं कि जब भी हम लड़कियों का मूड खराब हो, आप ये समझ लें कि हमें पीरियड्स हैं) पर अक्सर ऐसा होता है कि periods के वक्त सभी sympathy जताने की कोशिश में ऐसी बातें कह देते हैं या ऐसे काम करते हैं जिससे हमारा गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। मैं आपको बता रही हूं वही बातें जो आप पीरियड्स में हम से न ही कहें तो बेहतर है। पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए?
1. हर महीने तो होता है, अब तक तो आदत पड़ जानी चाहिए
अगर आपको हर बार थप्पड़ पड़ने पर उतना ही दर्द होता है तो हमें इसकी आदत कैसे पड़ सकती है? कुछ समझ आया?
2. तुम ठीक तो हो न?
अगर तुम दिन में 40 बार ये पूछोगे तो क्या मैं ठीक हो जाऊंगी? बस कर यार!
3. इस वक्त किचन में थोड़ा संभलकर रहना, अचार का जार वहीं है
अच्छा! और वो मेरे छूने से खराब हो जाएगा? तुम लोगों को 17th century में होना चाहिए था।
4. कल आंटी के यहां पूजा है, पर तुम तो जा नहीं पाओगी न।
ज़रूर जाऊंगी, अगर तुम ले जाना चाहो। मेरे आते ही भगवान कहीं भाग तो जाएंगे नहीं.. फिर इस फ़िज़ूल सवाल का मतलब?
5. इस वक्त तुम कितना गुस्सा करती हो!
इस वक्त तुम कितने सवाल करते हो!
6. अच्छा तुम ही बताओ, क्या करूं? कैसे अच्छा फील करोगी?
बस तुम ये फील कराना बंद करो कि मैं पीरियड्स में हूं और तुम concerned हो। वाकई थोड़ा better फील होगा।
7. तुम कुछ ज्यादा ही थकी हुई लग रही हो, really!
अच्छा डियर! तुम अपनी बॉडी से ऐसे ही ब्लड निकालो, दर्द में मरो और किसी और को ये फील भी नहीं होना चाहिए कि तुम्हें पीरियड्स हैं.. अपने सारे काम करते रहो। उसके बाद देखती हूं कितने energetic हो तुम।
8. तुम थोड़ी मोटी हो गई हो क्या?
ये बात तुम मुझे कभी भी कहते तो इतना ही गुस्सा आता। फिलहाल तुम्हें पता है कि मैं ऐसी क्यों लग रही हूं।
9. मैंने अपने Boss की फैमिली को आज डिनर पर बुलाया है
और वो लोग understanding हैं। सब मैनेज हो जाएगा.. Idiot! यही टाइम मिला था सारी मैनेजमेंट skills दिखाने का? तुम्हारे guests आएं तो मुझे भी अपना best देना होता है न।
10. हम लोग कहीं बाहर चलें? मस्ती करेंगे.. तुम्हें अच्छा लगेगा।
मुझे अपने घर में इस loose पजामे में ज्यादा अच्छा लग रहा है। बाहर जाने के लिए अच्छी ड्रेस पहनना, फिर ट्रैवेल करना.. थोेड़ा hectic हो जाता है, समझा करो।
11. सबको तो इतना दर्द नहीं होता, तुम्हें ज्यादा होता है
अब होता है तो क्या करूं, बताओ? और हर कोई तुमसे अपना दर्द शेयर करने थोड़ी आएगा.. तो ये survey कैसे किया तुमने?
12. तुम pain-killer क्यों नहीं ले लेती?
कितना बार बता चुकी.. pain-killer avoid करना चाहिए। अब दोबारा मत पूछना।
GIFs: Tumblr
Read More From Periods
#RealShakti: ये हैं ‘पैडवुमन ऑफ इंडिया’ माया जीजी, इनकी पीरियड स्टोरी करती है लाखों महिलाओं को मोटिवेट
Archana Chaturvedi
मेनोपॉज को आसान बनाने के लिए अपनाएं सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के Tips
Archana Chaturvedi
क्या आपको भी पीरियड्स के दौरान चेस्ट पर होती है खुजली और रैशेज ? तो जानिए इसकी वजह
Archana Chaturvedi