लाइफस्टाइल

दीपावली पर दिल्ली वालों को मिलेगा मेट्रो की तरफ से ये तोहफा

Archana Chaturvedi  |  Oct 16, 2018
दीपावली पर दिल्ली वालों को मिलेगा मेट्रो की तरफ से ये तोहफा

दिल्ली मेट्रो के इतिहास में अब तक की सबसे लंबी मेट्रो लाइन यानि पिंक लाइन के नए सेक्शन की सुविधा का लुत्फ लोग उठा सकेंगे। पिंक लाइन अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार की होगी। इस पिंक लाइन को रिंग रोड लाइन भी कहा जाता है क्योंकि इसके ज्यादातर स्टेशन दिल्ली के मुख्य रिंग रोड को आपस में जोड़ते हैं। आपको बता दें कि इस सेक्शन के खुलने के बाद दिल्ली मेट्रो का रेल नेटवर्क बढ़कर 314 किमी लंबा हो जाएगा। दीवाली से पहले इस सेक्शन को यात्रियों के लिए खोलने की पूरी तैयारी है। इस सेक्शन के शुरू हो जाने से लोगों का रेड लाइन पर सफर करना भी और ज्यादा आसान हो जाएगा।

आपको बता दें कि पिंक लाइन 58 किलोमीटर लंबी लाइन है, जिसपर कुल 38 स्टेशन है। इसके 29.5 किलोमीटर के सेक्शन (मजलिस पार्क से लाजपत) पर दो चरणों में मेट्रो शुरू भी हो चुकी है। बाकी बचे सेक्शन में शिव विहार से त्रिलोकपुरी (17.5 किलोमीटर) को सितंबर में ही चालू करने प्लानिंग थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते 1 महीने के लिए समय सीमा आगे बढ़ा दी गई। अब DMRC का कहना है कि दिल्ली वालों को पिंक लाइन का तोहफा इस साल यानि कि साल 2018 में ही दीपावली तक मिल जायेगा। क्योंकि सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग वर्क खत्म हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) कॉरिडोर के त्रिलोकपुरी-शिव विहार सेक्शन की सुरक्षा जांच का दिन लंबे इंतजार के बाद तय हो गया है। अब 20 अक्टूबर को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त इस सेक्शन की जांच करेंगे। इस निरीक्षण में सफल रहने के बाद पिंक लाइन के इस सेक्शन को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो ध्यान रखें ये 10 बातें, वरना पड़ सकता है पछताना

इस रूट पर तीन इंटरचेंज की मिलेगी सुविधा

इस सेक्शन पर यात्रियों को तीन इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। पिंक लाइन का वेलकम मेट्रो स्टेशन पर रेड लाइन पर एक इंटरचेंज होगा, जबकि ब्लू लाइन पर मयूर विहार, कड़कड़डूमा और आनंद विहार पर इंटरचेंज होंगे। शिव विहार की ओर से कश्मीरी गेट या दिलशाद गार्डन की ओर जाने वाले यात्रियों को वेलकम स्टेशन पर इंटरचेंज करना होगा। प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, यमुना बैंक और अक्षरधाम जाने के लिए यात्रियों को ब्लू लाइन के कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज करना होगा। उधर, शिव विहार की ओर से वैशाली जाने वाले यात्रियों को ब्लू लाइन के आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज करना होगा।

देखिए इस मैप में पिंक लाइन का मेट्रो रूट –

दिल्ली में इन जगहों पर रहने वालों को होगा फायदा

विवेक विहार, मयूर विहार, लोनी बॉर्डर, यमुना विहार, आईपी एक्सटेंशन, करावल नगर, जौहरीपुर, मुस्तफाबाद, ब्रिजपुरी, गोकलपुरी, गंगा विहार, गोकलपुर गांव, करदमपुरी, अम्बेडकर कॉलेज, मौजपुर, विजय पार्क, जाफराबाद, बाबरपुर, वेलकम, कृष्णा नगर, ईस्ट अर्जुन नगर कांति नगर, विज्ञान विहार, सूरजमल विहार। आपको बता दें कि इनमें से कुछ जगह तो मेट्रो स्टेशन पहले थे भी नहीं लेकिन पिंक लाइन आने की वजह से इस जगह के लोग भी फायदे में रहेंगे।

ये भी पढ़ें -अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में करते हैं सफर तो ये बातें आपको तो पता ही होंगी

पिंक लाइन से जुड़े स्टेशनों की लिस्ट –

1 – मुकुंदपुर डिपो
2 – मजलिस पार्क
3 – आजादपुर अदला-बदली(येलो लाइन)
4 – शालीमार बाग
5 – नेताजी सुभाष प्लेस अदला-बदली (रेड लाइन)
6 – शकूरपुर
7 – पंजाबी बाग वेस्ट अदला-बदली (ग्रीन लाइन)
8 – ईएसआई अस्पताल
9 – राजौरी गार्डन अदला-बदली (ब्लू लाइन)
10 – माया पुरी
11 – नारायण विहार
12 – दिल्ली कैंट
13 – दक्षिण कैंपस अदला-बदली (ऑरेंज लाइन)
14 -मोती बाग
15 – भिकाजी कामा प्लेस
16 – सरोजनी नगर
17 – आईएनए |अदला-बदली (येलो लाइन)
18 – दक्षिण एक्सटेंशन
19 – लाजपत नगर |अदला-बदली (वाइलेट लाइन)
20 – विनोबापुरी
21 – आश्रम
22 – हज़रत निजामुद्दीन

ये भी पढ़ें – टेक्नोलॉजी के साइड इफेक्ट्स से बचना है तो बरतें ये सावधानियां

23 – मयूर विहार- I |अदला-बदली (ब्लू लाइन)
24 – मयूर विहार पॉकेट-1
25 – त्रिलोक पुरी
26 – विनोद नगर ईस्ट
27 – विनोद नगर
28 – आईपी एक्सटेंशन
29 – आनंद विहार |अदला-बदली (ब्लू लाइन)
30 – कड़कड़डूमा
31 – कृष्णा नगर
32 – पूर्वी आजाद नगर
33 – वेलकम |अदला-बदली (रेड लाइन)
34 – मुजफ्फराबाद
35 – मौजपुर
36 – गोकुल पुरी
37 – जोहरी एन्क्लेव
38 – शिव विहार

ये भी पढ़ें -अब ऐसे होगा आपका मोबाइल फोन और भी जल्दी चार्ज

Read More From लाइफस्टाइल