रिश्ता वही परफेक्ट होता है, जिसमें पार्टनर्स आपस में हर तरह की बातें कर सकें। कभी-कभी पार्टनर से सीरियस डिस्कशंस के बजाय कुछ फनी या नॉटी बातें भी कर लेनी चाहिए। इससे वह सरप्राइज़ होने के साथ ही आपकी बेबाकी पर फिदा भी हो जाएगा। बोरिंग वीक को एक्साइटिंग बनाने के लिए अपने पार्टनर से ज़रूर पूछें ये 15 सवाल। टेंशन मत लीजिए, हर बॉयफ्रेंड को अच्छा लगता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे कुछ भी पूछते वक्त बिलकुल फ्रैंक रहे।
क्या मैं कभी तुम्हारे सपने में आती हूं? अगर हां तो कैसे? अगर नहीं, तो कैसे देखना चाहोगे मुझे?
तुम्हारी हार्डकोर फैंटसी क्या है? अगर मौका मिला तो उसे कभी मेरे साथ पूरा करना चाहोगे?
क्या तुमने कभी दो लड़कियों को एक साथ डेट किया है? सच नहीं बताना चाहते हो तो उस सेलेब्रिटी का ही नाम बता दो, जिसे सीक्रेटली डेट करना चाहते हो।
मैं तुम्हें मेकअप के साथ पसंद हूं या ऐसे ही? क्या तुम कभी मेरा मेकअप करना चाहोगे?
तुमको लव मेकिंग के दौरान लाइट्स ऑन पसंद हैं या ऑफ और क्यों?
अगर एक दिन के लिए हम दोनों अपने रोल्स रिवर्स कर लें तो तुम क्या करोगे? मुझसे क्या करवाना चाहोगे?
अगर तुम्हें मेरे साथ 24 घंटे बिताने का मौका मिले तो अपना टाइमटेबल कैसे सेट करोगे?
अगर हमें साथ में कहीं बाहर जाने का मौका मिले तो शिमला, गोवा, उदयपुर, केरल… कहां जाना चाहोगे?
हम दोनों साथ में इतना वक्त बिताते हैं, तुम्हारा फेवरिट टाइम कौन सा है?
तुम्हें लीड करना पसंद है या मेरा तुम्हें कंट्रोल करना?
तुम्हें मेरा साथ कार की फ्रंट सीट पर पसंद है या बाइक की बैक सीट पर? अगर आसपास पैट्रोलिंग न हो रही हो तो क्या तुम सीट बेल्ट लगा कर रह पाओगे?
सुना है कि तुम बहुत सेंसिटिव हो, कोई भी बात तुम्हें बहुत जल्दी टच कर जाती है। मुझे यह बताओ कि तुम्हें और कैसे टच किया जा सकता है?
क्या तुम मुझे रोमैंटिक डेट पर ले चलोगे? अगर हां तो वह कैसी होगी?
रफ, रोमैंटिक या सेंसुअल… खुद को कैसे डिफाइन करोगे?
ये भी पढ़ें :
लव रिडल : अपने पार्टनर से पूछें 15 खास प्रेम पहेलियां
कहीं बेस्ट फ्रेंड ही तो नहीं बन रहा है आपका बॉयफ्रेंड?
इन 10 खूबियों से बनाएं बॉयफ्रेंड को अपना दीवाना
इन 10 इशारों से समझें अपने पार्टनर के प्यार की भाषा
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi