ब्यूटी

दीपिका कक्कड़ के ये 4 ब्यूटी सीक्रेट्स ग्लोइंग स्किन के लिए करें ट्राई

Garima Anurag  |  Jun 24, 2022
dipika Kakars Beauty Secret

टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक दीपिका कक्कड़ रियल लाइफ में अपनी स्किन को मेकअप फ्री रखना पसंद करती हैं। बिना मेकअप के भी एक्ट्रेस उन सेलेब्स में से एक हैं जिनकी स्किन हमेशा फ्लॉलेस और ग्लोइंग दिखती है। 

दीपिका कक्कड़ की तरह ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह ट्राई करें ये टिप्स-

साभार- इंस्टाग्राम

1. एक्सफॉलिएटर

दीपिका अपना एक्सफॉलिएटर खुद बनाती हैं। एक्ट्रेस 1 टीस्पून शुगर, आधा नींबू, आधा टीस्पून ग्लिसरीन, 1 टीस्पून बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर फेस पर एक्सफोलिएटर की तरह यूज करती हैं।

2. मेकअप रिमूवर

एक्ट्रेस मेकअप रिमूव करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए आप कोल्ड प्रेस्ड नारियल तेल यूज कर सकती हैं।

3. एसेंशियल ऑयल

दीपिका अपने स्किन को सूद करने के लिए मॉइश्चराइजर में फ्रैंकिन्सेन्स (Frankincense) यानी लोहबान का एसेंसियल ऑयल यूज करती हैं। लोहबान एक तरह का किशमिश होता है। ये ऑयल स्किन से दाग धब्बे हटाता है और स्किन टोन और इलास्टिसिटी दोनों को सुधारता है।

4. आइस मसाज 

दीपिका फेस पर नियमित आइ,स मसाज करती हैं। आइस मसाज से स्किन हाइड्रेट होती है और ग्लो करती है।

इसके अलावा अपने बालों के लिए दीपिका कैनेन्गा ट्री (ylang ylang ) से बना सीरम यूज करती हैं। इसके अलावा वो नियमित बालों की चंपी करती हैं और इसके लिए वो नारियल तेल में तकुछ बूंद रोजमरी ऑयल की मिलाती हैं।

Read More From ब्यूटी