ब्यूटी

क्या आपके स्किनकेयर रूटीन का अब नहीं हो रहा त्वचा पर असर? अगर हां तो ये टिप्स आएंगी काम

Megha Sharma  |  Mar 27, 2023
Oily Skin ke liye Face Wash

आप हमेशा नए या फिर ट्रेंडिंग स्किनकेयर इंग्रीडिएंट्स में इंवेस्ट करते होंगे और ये आपकी स्किन पर भी अच्छे से काम करता होगा और आपको बेहतर नतीजे भी मिलते होंगे। ऐसा करने वाली आप अकेली नहीं हैं क्योंकि हम भी ऐसा करते आए हैं। हालांकि, फिर भी कुछ वक्त बाद इसका स्किन पर असर दिखना बंद हो जाता है और आपको लगने लगता है कि आपके साथ धोखा हुआ है। क्योंकि जो प्रोडक्ट पहले स्किन पर यूज करने पर हमें स्फॉट और ग्लोइंग स्किन दे रहा था अब वो ही प्रोडक्ट हमारी स्किन पर हार्श लगने लगा है। ऐसे में अगर आप भी यही सब चीजें एक्सपीरियंस कर रही हैं तो बता दें कि स्किनकेयर रूटीन का काम न करना बहुत ही आम बात है और ऐसा होने पर आपको निम्नलिखित चीजें करनी चाहिए –

स्किन को करंट रूटीन की हो जाती है आदत

जिस तरह से आपको अपनी बॉडी के वर्कआउट रुटीन को बदलते रहना पड़ता है क्योंकि उसे उसकी आदत हो जाती है। उसी तरह से स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी एक वक्त के बाद स्किन पर असर दिखना बंद हो जाता है। इस वजह से डर्मेट्स भी हमेशा सलाह देते हैं कि आप कुछ हफ्तों के लिए एक स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें क्योंकि शुरुआत पर स्किन पर बहुत ही अच्छे नतीजे दिखाई देते हैं। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि आपको अपने पंसदीदा विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। बल्कि इसकी जगह आपको 2-3 महीनों के लिए उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए और फिर वापस उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए।

हार्मोनल चेंज

यहां बता दें कि आपकी लाइफस्टाइल में आने वाला कोई भी बड़ा बदलाव आपकी स्किन पर असर डालता है फिर चाहे वो हार्मोल चेंज ही क्यों न हो और इस वजह से भी हो सकता है कि सेम स्किन केयर प्रोडक्ट कुछ वक्त के लिए आपकी स्किन पर काम करना बंद कर दे।

बदलते मौसम का रखें ध्यान

अगर आप हर मौसम में एक ही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं तो ये वक्त है कि आप समझ जाएं कि बदलते मौसम में स्किन केयर रूटीन को बदलना भी जरूरी है। आप वही एक जैसे क्रीमी फॉर्मुलेशन को रूखी सर्दियों और गर्मियों के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Read More From ब्यूटी