वेडिंग

जानें कि शादी और रिसेप्शन की तस्वीरों पर दीपवीर को मिले कैसे-कैसे मज़ेदार कमेंट्स

Kulsum Bano  |  Nov 21, 2018
जानें कि शादी और रिसेप्शन की तस्वीरों पर दीपवीर को मिले कैसे-कैसे मज़ेदार कमेंट्स

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के शादी की फोटोज़ देखने का सभी को इतनी बेसब्री से इंतज़ार था कि उनके फोटोग्राफ्स सामने आने के बाद फेसबुक ही क्रैश हो गया। इसके बाद से दीपवीर हर दिन अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। और इसके बाद से पूरे सोशल मीडिया पर दीपवीर ही दीपवीर का बोलबाला है।

दीपिका- रणवीर के बेंगलुरु रिसेप्शन की पहली तस्वीर और वीडियो आए सामने, देखें

रणवीर राजा और दीपिका रानी

मंगलवार को उन्होंने मेहंदी और शादी के कुछ फोटो शेयर किये तो उन्हें देखकर बॉ़लीवुड सेलिब्रिटीज़ तक कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए और आज दीपवीर का रिसेप्शन लुक देख कर तो उन्होंने दीपिका और रणवीर को राजा- रानी तक कह डाला। आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर ने शादी के बाद अपने तीन रिसेप्शन प्लान किये हैं। पहला रिसेप्शन बेंगलुरु के “द लीला पैलेस” में कल था जिसकी पहली तस्वीर रो देख कर सभी ने हार्ट इमोजी से अपना प्यार जताया और दीपवीर को राजा- रानी कह कर बुलाया। आप भी दीपवीर की ये तस्वीरें देखेंगे तो उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाएंगे। लेकिन बॉलीवुड के एक्टर, डॉयरेक्टर और सिंगर जैसी बड़ी हस्तियों के कमेंट पढ़ना अपने आप में काफी इंटरेस्टिंग होगा। 

दीपवीर – बेंगलुरु के पैलेस में होगा दीपिका- रणवीर का ईको- फ्रेंड्ली रिसेप्शन, जानें क्या है मेन्यू

रिसेप्शन फोटो पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के कमेंट

डब्बू रत्नानी, जरीन खान और दीया मिर्ज़ा जैसे सेलिब्रिटी ने हार्ट इमोजी बना कर अपना प्यार जताया। वहीं शिल्पा शेट्टी को दीपवीर का लुक इतना अच्छा लगा कि उन्होंने लिख दिया ‘कोई नज़र उतारो’। दूसरी तरफ राखी सावंत ने कहा ‘ग़ज़ब हो भाई दोनों, भगवान खुश रखे’।

कुछ इस तरह सिंधी रीति- रिवाजों से हुई दीपिका- रणवीर की शादी, देखिए तस्वीरें

दीपवीर की सिंधी शादी पर सोनाक्षी ने कहा, मेरी भी करा दो

शादी की तस्वीरों पर मिले कमेंट्स में सबसे मज़ेदार कमेंट सोनाक्षी सिन्हा का ही है। शादी की फोटोज़ देखने के बाद सोनाक्षी ने कमेंट किया कि ‘हाय नज़र न लगे बाबा और बेबी को..बस अब मेरी करा दो’। वैसे दीपवीर की शादी की फोटोज़ देखने के बाद तो हर लड़की का दिल शादी करने का करने लगा है। डब्बू रत्नानी और करण जौहर ने जहां उनको स्टनर कहा, वहीं दूसरी तरफ उनके चहेते दोस्त अर्जुन कपूर ने उन्हें बॉम्बर कहा।

इसे भी पढ़ें – गहरे प्यार के साथ दीपवीर को बाकी सेलेब कपल्स से अलग बनाती हैं उनकी ये 8 बातें

शादी की तस्वीरों पर इमोजी से ज़ाहिर किया अपना प्यार

दीपवीर की शादी की तस्वीरों को देखकर सभी लोगों ने कमेंट में हार्ट इमोजी के माध्यम से अपना प्यार जाहिर किया। शानू शर्मा, यशराज की कास्टिंग डॉयरेक्टर ने ‘वाओ’ कहा और ऋचा चड्डा ने लिखा ‘मेरा दिल ख़ुशी से भर आया’।

दीपवीर रिसेप्शन : तस्वीरों में झलका दीपिका- रणवीर का एक-दूजे के लिए बेइंतेहा प्यार

दीपिका के मेहंदी के फोटो पर कमेंट

दीपिका की मेहंदी की तस्वीरें देखकर बॉलीवुड लगभग सारे सेलिब्रिटीज़ ने अपने- अपने कमेंट्स दिये, जिसमें ईशा देओल ने उन्हें स्टनर, शानू शर्मा ने क्यूट और बादशाह ने बहुत सुन्दर लिखा। 

 

अपने मेहंदी फंक्शन में नाचते रणवीर पर जानें क्या कमेंट किया सेलिब्रिटीज़ ने

रणवीर सिंह को नाचते देख सबको उनसे प्यार हो गया। किसी ने हार्ट इमोजी से प्यार एक्सप्रेस किया तो किसी ने लव लिख कर बताया कि रणवीर बहुत अमेजिंग लग रहे हैं। इस तस्वीरों पर जैकलिन फर्नांडीस, रुहानिका धवन श्रद्धा कपूर जैसे सेलेब्स ने कमेंट्स किये हैं। 

रणवीर के तिलक रस्म के फोटो पर करण जौहर ने कहा, मुझे भी करनी है शादी

रणवीर सिंह की इस तस्वीर पर करण जौहर ने कहा कि ‘मुझे भी शादी करनी है’। इस तस्वीर पर फरहा खान अपने फिल्म ॐ शान्ति ॐ फिल्म के डायलॉग को दोहराते हुए लिखा, ‘आखिरकार मैं जान गई एक चुटकी सिंदूर की कीमत’।

 दीपवीर की कोंकणी शादी पर कमेंट

दीपवीर की कोंकणी शादी के फोटो देख कर तो सेलिब्रिटीज़ अपना दिल ही दे बैठे।

 

ये भी पढ़ें :

बॉलीवुड सेलेब्स में भी दीपवीर को बधाई देने की लगी होड़, जानें किसने कैसे दी बधाई

दीपिका रणवीर के पहले रिसेप्शन में पहुंची देश की नामी हस्तियां, देखिए मेहमानों की तस्वीरें

Read More From वेडिंग