ब्यूटी

दीपिका पादुकोण ने अपनी स्किनकेयर ब्रांड को लेकर कही ऐसी बात की होने लगीं ट्रोल

Megha Sharma  |  May 31, 2023
deepika padukone

दीपिका पादुकोण उन कुछ एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने अपनी स्किनकेयर ब्रांड को लॉन्च किया है और उनकी स्किनकेयर ब्रांड का नाम 82E है, जिसे उन्होंने पिछले साल लॉन्च किया था। वैसे तो दीपिका की ये ब्रांड लोगों के बीच काफी हिट हुई है लेकिन साथ ही प्रोडक्ट्स का महंगा होने के कारण उन्हें स्टार्टिंग में काफी फ्लैक का सामना करना पड़ा था लेकिन अब दीपिका किसी अन्य कारण की वजह से ही ट्रोल हो रही हैं। दीपिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक आस्क मी एनीथिंग सेशन किया था और इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह खुद अपने प्रोडक्ट्स को टेस्ट करती हैं और इसके लिए वह ट्रोल हो रही हैं।

दीपिका ने कही थी ये बात

जब एक्ट्रेस से 82E के प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग के बारे में पूछा गया तो दीपिका ने कहा, ”हां 82E के प्रोडक्ट्स को पहले मैं टेस्ट करती हूं। तो हम पहले आरएंडडी टीम को ब्रीफ देते हैं और उसके आधार पर वो इटीरेशन के साथ आते हैं। वो इटीरेशन मुझे सब्मिट करते हैं। इसके बाद मैं उन प्रोडक्ट्स को ट्राई करती हूं और फिर वो प्रोडक्ट्स डरमेट टेस्टिंग या फिर क्लिनिकल टेस्टिंग के लिए जाते हैं तो मैं पहली इंसान हूं जो प्रोडक्ट्स को टेस्ट करती हैं और फीडबैक देती हूं और इसके बाद ये क्लिनिकल टेस्टिंग के लिए जाते हैं।”

हालांकि, इंटरनेट उनके जवाब से सहमत नहीं है और उन्हें इसके लिए ट्रोल कर रहा है।

दीपिका को किया जा रहा है ट्रोल

एक रेडिट यूजर ने लिखा, ”ये सेंस नहीं बनाता है। वह डर्मा टेस्टिंग से पहले प्रोडक्ट्स को कैसे टेस्ट कर सकती हैं। क्या उन्हें असल प्रोसेस के बारे में नहीं पता है या फिर वह हमें झूठ बोल रही हैं।” वहीं अन्य ने लिखा, ”मैं भी यही सोच रहा था। उन्हें प्रोसेस के बारे में बिल्कुल पता नहीं है क्योंकि वह कह रही हैं कि वह क्लिनिकल टेस्टिंग से पहले खुद प्रोडक्ट को टेस्ट कर रही हैं। वह प्रोसेस में अपनी involvement को कम्पंसेट करने के लिए इस तरह के दावे कर रही हैं।” दीपिका के वीडियो पर इस तरह के कई कमेंट्स आ रहे हैं और लोगों का कहना है कि वह अपनी ब्रांड को वक्त नहीं दे रही हैं।

टेस्टिंग प्रोडक्ट्स को लेकर क्या दीपिका की बात है सही?

दीपिका जो कह रही हैं वह बिल्कुल सही है क्योंकि केवल पोटेंशियल प्रोडक्ट ही डर्मा टेस्टिंग और क्लिनिकल टेस्टिंग के लिए जाता है और वो भी तब जब प्रोडक्ट अप्रूव होता है। जो लोग इन प्रोडक्ट्स को बनाते हैं वो सर्टिफाइड केमिस्ट होते हैं और लेब में काम करते हैं। एक ओर जहां कई लोग दीपिका के वीडियो पर हेट कमेंट कर रहे हैं तो वहीं रेडिटर ने एक्सप्लेन किया कि असल में मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस क्या है।

यूजर ने लिखा, ”फैक्टरीज और लेब जो इस तरह की ब्रांड के लिए अप्रोच की जाती हैं उनके पास एग्जिस्टिंग फॉर्मुला होते हैं जिन्हें ब्रांड ट्वीक करती हैं। अगर वो किसी नए फॉर्मुला को भी तैयार कर रहे होते हैं तो भी फॉर्मुलेटर एक्सपीरियंड होते हैं कि उन्हें पता होता है कि किस प्रोडक्ट का किस प्रपोशन में इस्तेमाल करना है। डर्मा टेस्टिंग के लिए पैसा लगता है और केवल शोर्टलिस्ट किए गए फॉर्मुलेशन को ही टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है और उससे पहले फिजिकल सैंपल लिए जाते हैं। हो सकता है कि वह टेक्सचर और प्रोडक्ट को लगाते ही क्या फील आती है इसे टेस्ट करते हों।”

वर्डिक्ट

आपको चाहे दीपिका के स्किनकेयर ब्रांड के प्रोडक्ट्स पसंद हों या फिर न पसंद हो लेकिन उनकी स्टेटमेंट के लिए उन्हें ट्रोल करना सही नहीं है। जो भी इंसान दीपिका को ट्रोल कर रहा है, उसे ब्रांड को बनाने का असल प्रोसेस समझना चाहिए। हो सकता है कि अपने ब्रांड के बारे में बात करते हुए वह overcompensating कर रही हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह प्रोसेस के बारे में झूठ बोल रही हों और वह इतनी नेगेटिव एनर्जी डिजर्व नहीं करती हैं।

Read More From ब्यूटी