कभी-कभी आपको जरूरत होती है कि कोई आपको वो बहुत general सी बातें याद दिला दे, जो आप खुद भी जानती हैं। क्योंकि जब उन बातों को apply करने की जरूरत होती है तो right time पर आप उन्हें recall नहीं कर पातीं! हम जानते हैं कि आप अपनी Daily life और Busy life को ज्यादा से ज्यादा सुकून भरा और Happier बनाना चाहती हैं…तो हम लाएं हैं ऐसे ही Tips कुछ आपको याद दिलाने के लिए और कुछ आपको बताने के लिए…
1. पूरा Rest
2. वो सुकून और Energy
आपका parlor आपको केवल खूबसूरती ही नहीं सुकून भी देता है। ये आपने भी महसूस किया होगा, है न! तो सिर्फ Facial के लिए ही नहीं कभी Head मसाज और कभी Body Massage के लिए Parlor जाएं।
3. Hobby Class!
4. एक्सरसाइज़ और डांस
हम आपको समझते हैं! न तो आपका Mood Daily Dance करने का होता है और न ही Daily Exercise करने का। तो क्यों न हर दिन कुछ alternate अपनाया जाए। जैसे आज Exercise कल Dance और फिर परसों Walk. आप फिट भी रहेंगी और Bore भी नहीं होंगी!
5. Loud Music
6. ये Wired है पर Real है
बस ये काम पूरा करके जाती हूं, बस 2 मिनट और…ऐसा सोचते हुए आप काम करती रहती हैं और आपका ब्रेन लगातार आपको washroom जाने का hint दे रहा होता है। ऐसा न करें। तुरन्त pee जाएं। इसे रोकने से हमारी मेंटल और physical दोनों हेल्थ पर negative असर पड़ता है।
7. Shopping एक Therapy
8. डायरी Maintain करना
डायरी मेंटेन करने से आपको 2 फायदे होते हैं, एक आपको अपने सच्चे relations का पता चलता है, और दूसरे आप खुद को बेहतर तरीके से जान पाती हैं। तो खुद को जानने के बाद तो अपने आप को खुश रखना ज्यादा आसान है!
9. वो मुस्कुराती Photos!
अपनी family और friends के साथ वाली कुछ मुस्कुराती photos घर की किसी दीवार या कोने पर सजाकर रखें…जब भी फुर्सत में बैठकर इन्हें निहारेंगी ये आपको नई ताज़गी से भर देंगी।
10. आप Best हैं
image credit: tumblr.com, giphy.com
यह भी पढ़ें: #WishList: अपनी ज़िंदगी में एक बार ज़रूर करें ये 29 काम
यह भी पढ़ें: WishList! शादी से पहले ये 20 experiences ज़रूर आज़माये
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi