वेडिंग

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने धनाश्री वर्मा से की शादी, देखें शादी की Photos

Megha Sharma  |  Dec 23, 2020
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने धनाश्री वर्मा से की शादी, देखें शादी की Photos

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। युजवेंद्र चहल ने अपनी गर्लफ्रेंड धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से मंगलवार को शादी (Wedding Pics) रचा ली है और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। यहां आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही युजवेंद्र चहल ने धनाश्री से सगाई की थी और अपने इस कदम से उन्होंने सभी फैंस को चौंका दिया था। शादी की तस्वीरें धनाश्री और युजवेंद्र दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

https://hindi.popxo.com/article/tv-actors-mohit-malik-and-aditi-malik-announce-their-first-pregnancy-in-hindi-927479
https://hindi.popxo.com/article/why-drinking-water-after-eating-is-bad-reasons-in-hindi

तस्वीरों में धनाश्री लाल रंग के जोड़ें में दिखाई दे रही हैं। वहीं युजवेंद्र चहल क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। धनाश्री वर्मा ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, एक समय की बात है से हमने शुरुआत की थी और उसके बाद से हम खुश हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि धना और युज आखिरकार हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। धनाश्री वर्मा के पोस्ट पर फैंस उन्हें खूब सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/rahul-vaidya-girlfriend-disha-parmar-will-be-next-wild-card-entry-bigg-boss-14-news-in-hindi-927489
धनाश्री वर्मा एक मशहूर यूट्यूबर हैं और साथ ही वह डेंटिस्ट भी हैं। धनाश्री ने साल 2014 में मुंबई के डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज से डिग्री ली थी। धनाश्री अपनी डांस एकेडमी चलाती हैं और वह युवाओं को डांस सिखाती हैं। वैसे तो धनाश्री काफी वक्त से अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं। हालांकि, युजवेंद्र के साथ सगाई के बाद से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From वेडिंग