वेडिंग

#Aww: इस Couple ने दिखाया प्यार जताने का सबसे खूबसूरत तरीका

Garima Singh  |  May 5, 2016
#Aww: इस Couple ने दिखाया प्यार जताने का सबसे खूबसूरत तरीका

“काश! मेरे पास बचपन की ढेरों photographs होतीं जिन्हें मैं अपने होने वाली family को दिखा पाती!!!” प्यारी सी दुल्हन अनुजा अपने इस wedding video में इस बात को बहुत ही प्यारे तरीके से express करती है कि दुल्हन बनते समय कोई लड़की क्या feel करती है? अपनी बीती लाइफ की किन चीजों को miss करती है? और कौन-सी प्यारी सीख लेती है… दुल्हा ओंकार अपनी feelings share करते हुए कह रहा है कि अनुजा मुझे जबसे प्यार करती है मैं उससे पहले उसे प्यार करने लगा था। अनुजा बहुत प्यारी और स्वीट है, बाहर की दुनिया से एक-दम अनजान ये। इसलिए अनुजा से जुड़ी किसी भी बात को लेकर मैं खुद को ज्यादा responsible feel करता हूं। ये जोड़ी दिखाती है अपना प्यार जताने का बेहद खूबसूत और दिल को छूने वाला अंदाज़… ये मासूम चाहतें और प्यार जब शादी functions के दौरान बाहर आती है तो धमाल तो होना ही है।

 

यह भी पढ़ें: #Awww: ये शादी किसी परियों की कहानी से कम नहीं!!

यह भी पढ़ें: #Awww… प्यार में डूबे Couple की ये मस्ती भरी शादी!!

Read More From वेडिंग