Styling

POPxo Video: Oily बालों के लिए कुछ आसान और Cool Hairstyles

Riwa Singh  |  May 5, 2016
POPxo Video: Oily बालों के लिए कुछ आसान और Cool Hairstyles

इस मौसम में हर दूसरे दिन बाल धोना आसान नहीं। हम बताते हैं आपको कुछ easy hairstyles जो आप अपने oily बालों पर भी ट्राय कर सकती हैं।

1. French braid

इसके लिए आप सिर के ऊपरी छोर से चोटी गूथना शुरू करें।
नीचे आते हुए दोनों तरफ से बाल लेकर इस चोटी में जोड़ती रहें।
अब इसी तरह बालों को नीचे तक चोटी बना लें और रबर बैंड से टाइ करें।

2. Twisted ponytail

इसके लिए अपने बालों के सामने के हिस्से को साइड से twist करें
ये twisting साइड के पूरे बालों में जारी रखें।
अब इसे दूसरे साइड लेकर पोनीटेल बना लें।
पोनीटेल के कुछ बालों को लेकर बैंड के चारों ओर लपेटें।
इसे बॉबी पिन से फिक्स कर लें।

3. Beachy waves

Oily बालों का मतलब है चिपचिपे बाल, पर अब आप इन बालों को भी wavy लुक दे सकती हैं।
बालों को 2 हिस्से में बांटकर दोनों कंधों पर रख लें।
अब हर हिस्से को 2 हिस्से में divide करें।
आप इन चारों हिस्सों की अलग-अलग चोटी बनाएं।
अब इन्हें hair straightener से 6-7 बार press करें।
अपने बाल खोल लें, पर इनपर कंघी न करें।
उंगलियों की मदद से इन्हें स्टाइल करें।
अपने front के बालों को twist कर के bobby pins से फिक्स कर लें।

https://www.youtube.com/watch?v=Osrzrmc_XDc&index=3&list=PLYG9TsqbMh6Ve_-XIrNQs_4wdH4qbk6oX

यह भी देखें: POPxo Video: आप भी नहीं जानती होंगी Vaseline के ये Uses!!

यह भी देखें: POPxo Video: Lipstick Problems? अब नहीं… इन आसान Hacks से!

Read More From Styling