सेक्स को लेकर आपकी ज़रूर कुछ फैन्टेसीज़ होंगी…है न? ऐसा हम सभी के साथ होता है। लेकिन अक्सर हम उन्हें एडमिट करने में शर्मिंदा फील करते हैं। आज हम आपको आपकी इन डिज़ायर के बारे में कुछ ऐसा बताने वाले हैं जो आप नहीं जानती होंगी! सबसे खास बात तो यह है कि ये छुपाई हुई सेक्स फैन्टेसीज़ आपकी पर्सनेलिटी के बारे में भी कुछ कहती हैं…क्या? जानने के लिए आगे पढ़िए…
1. वो अजनबी जाना अनजाना सा
एक रात किसी अजनबी के साथ कभी न खत्म होने वाले उस पैशन को जीना, जिसकी प्रेसेंस को आप अगले दिन शायद ही महसूस करना चाहें। हो सकता है आप इस सबको अजीब भी फील करें। फिर भी आप उस पल में बिना कुछ सोचे सिर्फ वही करना चाहती हैं जो आपका मन करे। आपकी ये फैन्टसी इस बात की तरफ इशारा करती है कि आप लंबे समय से हर रेस्पोंसिबिलिटी और जजमेंट के डर से फ्री होकर सिर्फ अपनी लाइफ को एंजॉय करना चाहती हैं।
2. दो लड़कों का साथ
अगर दो लड़कों एक साथ आपको प्लीज़ करें? आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गर्ल्स की सबसे कॉमन सेक्स फैन्टेसीज़ में से एक है। जो बताती है कि आप जंग जीतने का दम रखती हैं। आप चाहती हैं कि आपका मन जीतने के लिए वाकई मेहनत करें। साथ ही ये ख़याल बहुत हॉट है!!
3. मैं तुम और वो
क्या आपकी फैन्टेसीज़ में आपके लड़के के अलावा एक लड़की भी होती है?? वो गर्ल जानी पहचानी भी हो सकती है और अनजान भी। अगर ऐसा है तो आप इस बात पर खुश होती हैं कि दूसरी गर्ल्स की नज़र में भी आपका पार्टनर बहुत आकर्षक है और वो उसे पाने की चाहत रखती हैं। इसके अलावा ये फैन्टेसीज़ इस बात की तरफ भी इशारा करती है कि आप अपनी इस रिलेशनशिप में खुश हैं और इसी में रहना चाहती हैं।
4. सबमिशन
आप बेड पर पॉवर गेम चाहती हैं। आपकी फैन्टेसीज़ में एक अनुभवी पुरुष आपको ओवरपॉवर कर रहा होता है। बहुत-सी लेडीज अपने पार्टनर को बेडरूम में इस पॉवर रोल में देखना चाहती हैं। आपकी ये सेक्स फैन्टेसीज़ कहती हैं कि आपको स्ट्रॉन्ग आदमी पसंद हैं। जो जिम्मेदारी लेना पसंद करता हो। सिर्फ बेड में ही नहीं बल्कि असल ज़िंदगी में भी जिम्मेदारी लेने को तैयार हो। वैसे भी जब चॉइस अपनी हो तो सबमिशन भी फुल ऑफ़ फन होता है!!
5. डोमिनेशन
आपकी फैन्टेसीज़ में बेड पर आपने पार्टनर को पूरी तरह डोमिनेट करना है, आप चाहती हैं कि आपका पार्टनर आपके सामने अपनी घुटनों पर हो। इसका मतलब है कि आप रियल लाइफ में भी अपने पार्टनर को कण्ट्रोल में रखना चाहती हैं। कुछ रिसर्च पर यकीन करें तो क्लोज रिलेशन में डोमिनेट करने वाले लोग रियल लाइफ में इज़ी गोइंग होते हैं!!
6. सेक्स इन पब्लिक
बीच जैसे पब्लिक प्लेस पर सेक्स का आइडिया या वीडियो टेपिंग का आइडिया ही आपको टर्न ऑन कर देता है। अगर आप सेक्स को लेकर इस तरह की फैन्टेसीज़ रखती हैं तो आप पैशन से भरी हैं और थ्रिल्लिंग सेक्स पसंद करती हैं। आपकी ये फैन्टसी बताती है कि आप लाइफ में एडवेंचर पसंद करती हैं।
7. रोल प्ले!
बेडरूम में हर बार डिफरेंट अवतार में आना आपको पसंद है और आपकी एक्टिविटी फुल ऑफ़ नौटीनेस होती हैं! नए अवतार में अपने पार्टनर को सरप्राइज करना आपको पसंद है। रेग्यूलर सेक्स में भी आप रोल प्ले को पसंद करती हैं। ये फैन्टेसीज़ आपकी क्रिएटिविटी को बताता है। आप लाइफ को एक्साइटिंग बनाए रखने के लिए हमेशा नया ट्राई करते रहना पसंद करती हैं। ये आपकी आर्ट है, जो आपके अंदर छिपे आर्टिस्ट को प्रेजेंट करती है।
ये भी पढ़ें :
Sex के बारे में गलत हैं ये 10 बातें!!
ये 13 Tricks बना देंगी आपका ‘Sex-Mood’!
इन तरीकों से बनाएं Sex को और भी Exciting!
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag