राखी आने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। हम कितने भी बड़े हो जाएँ राखी भाई-बहन के रिश्तों के कई खट्टे-मीठे पल ताज़ा कर देती हैं। बचपन में बड़े चाव से तैयार होना आपको अब तक याद होगा। ऐसे में क्या अब भी आप अपने लिए कुछ खास तैयारी कर रही हैं या बस यूं ही कुछ भी पहनने का इरादा है? अपने इस खास दिन पर खुद को दीजिए एक खास लुक भी। हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ख़ास अंदाज़ जो इस राखी आपको बनाएंगे कुछ ज़्यादा स्टाइलिश और gorgeous…… तो चुन लीजिये अपना अंदाज़!!
1. Palazzo स्टाइल
Palazzo या वाइड लेग पैंट्स आजकल फैशन में है और “पीकू” में दीपिका ने इन्हें कुर्ती के साथ पहन के बहुत ही स्टाइलिश लुक दिया है। तो पहला लुक कुछ ऐसा ही है- रंगीन प्रिंटेड कुर्ती के साथ प्लेन palazzo। रंगबिरंगी कुर्ती के साथ ये लुक इतना कलरफुल है तो हमने इसे टोन डाउन किया है oxidized ज्वेलरी, ब्लैक sequined स्लिंग बैग और ब्लैक हील्स के साथ। नेचुरल मेकअप के साथ तैयार है ये स्वीट, स्टाइलिश और एलिगेंट लुक।
POPxo Recommends: multi colour kurti, Cotton Yellow Palazzo, Black Sequence Sling Bag, Silver Bracelet For Women, Large Flower Necklace, Black Belly Shoes
2. आसमानी रंग का जादू
अगर ज़्यादा रंंग पहनना आपकी पसंद नहीं है तो ये लुक आपको पसंद आएगा। चमकदार रंगो, पारंपरिक और आधुनिक accessories की वजह से ये “फ्यूज़न लुक” है। गुलाबी कढ़ाई वाली लेस के टॉप के साथ लंबी रिंकल वाली स्कर्ट- सिंपल लेकिन स्टाइलिश!! मॉडर्न ज्वेलरी होते हुए भी झोला और मोजड़ी इसे पारंपरिक टच देते हैं। एक सिंपल लिप एंड चीक स्टेन से इस लुक को फिनिश करें।
POPxo Recommends: Cotton Mull Crinkle Contrast Trim Long Skirt, Magenta Embroidered Blouse, Bead & Tassel Necklace, Blue-Handicraft Jhola Bag, Women’s Fabric Mojaris
3. इंद्रधनुषी रंग
ज़्यादातर लड़कियां बहुत सारे रंग पहनने से कतराती हैं और ऐसा कुछ भी पहनने से बचती हैं। इसलिए हम आपके लिए लाए है रंग बिरंगा भारतीय लुक यानि ढेर सारे प्यारे रंगो वाला ये कुर्ता सेट। और इस कलरफुल लुक में और रंग जोड़ते है रंगीन बैंगल्स और क्लच। एक सादे गुलाबी रंग के फुटवियर और न्यूट्रल इयररिंग्स परफेक्ट है इस लुक को पूरा करने के लिए। इतने रंगो से घबराइये मत, try करिये ये लुक और तारीफ पाने को तैयार रहिये 🙂
POPxo Recommends: Multi Colored Printed Anarkali Suit Set, Pink Stilettos, Purple Silk Clutch, Handcrafted Yellow Blue Red Beaded Bangles, Gold Toned Dangler Earring Pair Studded With Pearls
4. पारंपरिक सूट
अगर बहुत ज्यादा रंगीन न पहनकर आप कुछ सिंपल लेकिन elegant पहनना चाहती हैं तो ये लुक आपको ज़रूर पसंद आएगा। छोटे नारंगी जैकेट के साथ सिंपल beige रंग का अनारकली कुर्ता बहुत ही सिंपल होते हुए भी आपको खास बना देगा। इस पूरे लुक की सादगी को बरक़रार रखते हुए इसके साथ झुमके, अंगूठी, सादा क्लच और बहुत ही सुन्दर व ट्रेंडी न्यूड फुटवियर पहने गए हैं। सादे मेकअप के साथ इस लुक को पूरा करें।
POPxo Recommends: Beige Kurta Churidar Set, Orange Ring, Orange Wood Clutch, Pearl Studded Gold Toned Jhumkis, Beige Stilettos
5. विदेशी ट्विस्ट
ये लुक है देसी तड़के में विदेशी ट्विस्ट। शानदार महारानी गले वाले ब्लाउज़ के साथ chic palazzo। ये एक बेहद शानदार bold look है जिनके साथ खूबसूरत earrings और सुनहरा काम किया हुआ फुटवियर इसे fabulous बना देंगें। तो अगर आप एक ट्रेंडी, स्मार्ट और कुछ अलग लुक चाहती हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है। 🙂
POPxo Recommends: Pankhuri Silk Back Button Blouse, Black Printed Palazzo, Pair of Earrings Decorated with Pearl Beads, Golden Stilettos
6. सदाबहार साड़ी
साड़ी सभी पर और सभी मौकों पर अच्छी लगती है तो यहाँ भी एक लुक तो साड़ी का बनता ही है। ये क्रीम नेट साड़ी खुद ही इतनी स्टाइलिश है कि ज़्यादा accessorize करने की ज़रूरत नहीं है। लंबे खूबसूरत पारंपरिक इयररिंग्स, गोल्डन हील्स और ट्रेंडी पोटली स्टाइल क्लच के साथ स्मोकी eyes इस सिंपल लुक को glamorous लुक में बदल देते हैं।
POPxo Recommends: Net With Satin Inner Saree, Gold Plated Tear Drop Earrings, Oleva Women’s Clutch, Golden Belly Shoes, Revlon Kohl Kajal Eye Liner Pencil
लेडीज़!! इन सिंपल और ट्रेंडी लुक में से आपकी पसंद क्या हैं?? चुनिए अपनी पसंद और सबको चौंका दीजिये अपने नए और स्टाइलिश अंदाज़ से 🙂
Read More From Festive
विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट हैं ये 6 फुल स्लीव स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स, जो आपको देंगे Elegant Look
Megha Sharma
इस करवाचौथ खुद को देना चाहती हैं ट्रेडिशनली-मोर्डन लुक तो इन 5 नए तरीकों से ड्रेप करें साड़ी
Megha Sharma