गर्मियों में हर सुबह शॉवर लेते समय मन होता है कि शैंपू भी कर लेना चाहिए। लेकिन रोज़-रोज़ शैंपू?? क्योंकि आप जानती हैं कि हर रोज़ शैंपू आपके बालों की सेहत के लिए किस कदर harmful हो सकता है। क्यों न आप ऐसे शैंपू का यूज़ करें जो हर रोज़ करने पर आपके बालों को हेल्दी बनाएं। जी हां! ये संभव है। आप अपने बालों के लिए घर पर ही organic shampoo बना सकती हैं!!
1. बालों के लिए बेकिंग सोडा
इस शैंपू को बनाने के लिए आपको चाहिए-
एक कप पानी
एक चम्मच बेकिंग सोडा
क्या करें- पानी में बेकिंग सोडा अच्छी तरह घोल लें। अब इस घोल को अपने बालों में शैंपू की तरह लगाएं। अब 3 से 4 मिनट हल्के हाथों से मसाज़ करने के बाद पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें। आपके बालों में जमा गंदगी और स्कल्प पर जमा ऑइल सब साफ हो जाएगा।
2. सिरका शैंपू
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
दो चम्मच सेब का सिरका
¼ टी कप गर्म पानी
क्या करें- गर्म पानी में सिरका मिलाकर 1 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इस liquid से 10 से 15 मिनट के लिए बालों के scalp में मसाज़ करें। इससे आपके बालों में जमा पूरी गंदगी साफ हो जाएगी और आपको मिलेंगे silky और smooth बाल।
3. कोकोनट मिल्क शैंपू
आपको चाहिए-
¼ टी कप नारियल दूध
1 चम्मच कोई ऑर्गेनिक शैंपू
1 चम्मच बादाम तेल
क्या करें-
इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर शैंपू की तरह प्रयोग करें और 2 मिनट की हल्की मालिश के बाद बाल धो लें। अगर आपके बाल रूखे रहते हैं तो ये आपके लिए वाकई useful shampoo हो सकता है। क्योंकि ये आपके बालों को साफ करने के साथ ही उनकी conditioning भी करता है।
4. वेजिटेबल सोप शैंपू
इसके लिए आपको चाहिए-
4 चम्मच liquid vegetable soap
2 चम्मच सेब का सिरका
¼ कप पानी
क्या करें- सभी चीजों को मिलाकर बालों में लगाएं और ताज़े पानी से बाल धो लें।
5. खीरे और नींबू का शैंपू
इसके लिए आपको चाहिए-
एक छोटा खीरा
एक नींबू
क्या करें- खीरे के पीस काटकर उसे उसे ग्राइंड कर लें। तैयार पेस्ट में नींबू निचोड़कर अच्छी तरह मिला लें। अब इस पेस्ट को पैक की तरह बालों की scalps से लेकर ends तक लगा लें। 10 मिनट छोड़ने के बाद बालों में हल्की मसाज़ करें और अब बाल धो लें। अगर आपके scalp dry हैं तो ये आपके लिए बेहद useful trick है।
6. रीठा शैंपू
इसके लिए आपको चाहिए-
रीठा (आपके बालों की लेंथ के अनुसार)
पानी (रीठे की मात्रा से 10 गुना)
क्या करें- रात को सोने से पहले रीठा पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इन्हें इसी पानी में मसलकर बालों में लगाएं। रीठा लगाने से पहले बालों को एक बाल बेहद हल्के गर्म पानी से धो लें।
images : shutterstock
ये भी पढ़ें : हेयर-केयर: Organic Shampoo हैं बेहतर.. जानते हैं क्यों?
ये भी पढ़ें : Hair Fall रोकने के 7 आसान तरीके !
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma