वेडिंग

आकाश अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में किस सेलिब्रिटी का लुक रहा बेस्ट, देखें तस्वीरें  

Supriya Srivastava  |  Jun 29, 2018
आकाश अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में किस सेलिब्रिटी का लुक रहा बेस्ट, देखें तस्वीरें  

साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री इंगेजमेंट का फंक्शन काफी भव्य और शानदार रहा। इस सेलिब्रेशन में अंबानी परिवार के साथ शाह रुख़ खान, गौरी खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जैसे सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। जहां करण जौहर, शाह रुख़ खान, रणबीर कपूर और निक जोनास ने अपने स्वैग से सबका दिल जीत लिया वहीं नीता अंबानी, ईशा अंबानी, गौरी खान, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंडियन आउटफिट्स और मेकअप लुक्स से सबको अपना दीवाना बना दिया। चलिए आपको भी दिखाते है इस लार्जर देन लाइफ सेलिब्रेशन में सेलिब्रिटीज के लुक्स की एक झलक।

नीता अंबानी

अपने रॉयल लुक्स और बेमिसाल ड्रेसिंग सेंस को लेकर नीता अंबानी हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार मौका था उनके बेटे आकाश अंबानी के प्री इंगेजमेंट सेलिब्रेशन का, तो नीता अंबानी का सबसे सुन्दर दिखना तो बनता है। इस खास अवसर के लिए नीता अंबानी के ऑउटफिट को जाने माने सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर अबू जानी- संदीप खोसला ने तैयार किया था। बात करें मेकअप की तो गोल्ड स्मोकी आई और विंग्ड लाइनर में नीता अंबानी काफी खूबसूरत लग रही थी। अपने आई मेकअप को मैच करने के लिए उन्होंने न्यूड लिप्स के साथ लाइट ब्लश लगाया था, जो उन्हें काफी यंग और रॉयल लुक दे रहा था।  

ईशा अंबानी

डिजाइनर अबू जानी- संदीप खोसला के डिजाइन किये हुए पिंक लहंगे में ईशा अंबानी काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनके लुक्स की ख़ास बात ये थी कि उन्होंने ज्यादा मेकअप कैरी न करते हुए स्मोकी आईज़ और ग्लॉसी लिप्स को चुना। जो उन्हें इस प्री इंगेजमेंट फंक्शन में एलिगेंट बना रहा था।

प्रियंका चोपड़ा

इस फंक्शन में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ रेड कलर की खूबसूरत साड़ी में देसी दीवा बनकर पहुंची। इस खास मौके के लिए प्रियंका को स्टाइल किया था सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने। ग्लोइंग स्किन, ब्रॉन्ज़ड आई मेकअप और रेड लिपस्टिक के साथ प्रियंका वाकई काफी खूबसूरत लग रही थीं।

आलिया भट्ट

सोनम कपूर के रिसेप्शन के बाद आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री इंगेजमेंट सेलिब्रेशन में एक बार फिर आलिया भट्ट अपने शानदार लुक्स के साथ सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहीं। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई इस हैंडक्राफ्टेड पिंक ब्रोकेड साड़ी में आलिया भट्ट की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। आलिया ने अपनी साड़ी को मैच करते हुए पिंक ब्लश और आई मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक कैरी की थी।

गौरी खान

ब्लैक एंड सिल्वर कलर के इस पावरफुल आउटफिट में गौरी खान बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे रही थीं। कैट आई लाइनर और ब्रॉन्ज़ मेकअप के साथ गौरी काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लग रही थीं।

ये भी पढ़ें

सीधी- सादी भूमि पेडनेकर हुईं बोल्ड, लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा हाॅट एंड सेक्सी अवतार 

तो ये थी आईफा अवॉर्ड्स में कृति सेनन के ‘बेस्ट स्टाइल आइकॉन ऑफ़ द ईयर’ बनने की वजह!  

गोवा की बारिश में आग लगा रही हैं चोपड़ा सिस्टर्स, वायरल हुआ ये रेन डांस वीडियो

Read More From वेडिंग