आंख के आसपास की स्किन पर थकान, परेशानी या तनाव ता असर सबसे पहले दिखता है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, सेलेब्स अपने स्ट्रेस और थकान भरे दिनचर्या के बाद अपने स्किन केयर में अपनी आंखों का भी ख्याल जरूर रखते हैं। सेलेब्स अक्सर सोशल अकाउंट पर संडे या जब भी वो फ्री हों अपने स्किन और आंखों के आसपास के एरिया की केयर करते दिख ही जाते हैं। आंख के आसपास की त्वचा सिर्फ सेलेब्स की ही नहीं, हमारी और आपकी सेंसिटिव होती है और इसे केयर की जरूरत ज्यादा है। अपनी आंखों के लिए आई क्रीम के अलावा यूज करें ये सेलेब अप्रूव्ड अंडर आई मास्क-
समांथा को पसंद है पिक्सी का डिटॉक्सिफाइंग अंडर आई पैच
शकुंतलम फेम समांथा ने एक ऑफ ड्यूटी वाले दिन अपने अंडर-आई पैच की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की। 35 वर्षीय एक्ट्रेस ने यह तो नहीं बताया कि वो कौन-सा आई पैच का इस्तेमाल किया था, लेकिन हमारे ब्यूटी जंकी का मानना है कि यह PIXI डिटॉक्सिफआई डिपफिंग अंडर-आई पैच है!
प्रियंका के आई पैच का बजट फ्रेंडली विकल्प है ये आई मास्क
प्रियंका चोपड़ा जोनस जिस ब्रांड का डी पफिंग आई पैच यूज करती हैं उसकी कीमत 10 हजार से अधिक है। ऐसे में आप अगर इसी तरह का इफेक्ट बजट फ्रेंडली ब्रांड में चाहती हैं तो बादाम और गाजर के गुणों से भरपूर मनीष मल्होत्रा रिवाइटलाइजिंग गोल्डन आई मास्क ट्राई करके देखें।
अथिया को पसंद है कॉफी के गुणों वाला अंडर आई पैच
अथिया शेट्टी ने अपने यू ट्यूब चैनल पर दिखाया था कि कैसे वो कॉफी और कॉटन से एक बेहतरीन आई पैच बनाकर आंख के नीचे लगाना पसंद करती हैं। अगर आपके पास समय की कमी है और आप डीआईवाई न करके कॉफी के गुणों वाला आई पैच ट्राई करना चाहती हैं तो mcaffeine का कॉफी हाइड्रोजेल अंडर आई पैचेज़ ट्राई करें।
सेलेना गोमेज को पसंद है हैइड्रेटिंग आई पैच
अमेरिकी एक्टर सेलेना गोमेज अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपना स्किन केयर रुटीन अकसर शेयर करती हैं। एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वो अपने ब्यूटी ब्रांड रेयर ब्यूटी का हाइड्रेटिंग आई पैच यूज करना पसंद करती हैं। इससे उनकी आंखों को कूल और रिलैक्स करने में हेल्प होता है और ये स्किन को मेकअप के लिए तैयार करने में मदद करता है।
आंखों के आसपास के एरिया को डीप मॉइश्चराइज करना चाहती हैं और सेलेना की तरह आंखों को कूल और सूदिंग एहसास देना चाहती हैं तो सेंट बोटानिका का विटामिन सी, ई और ह्यालुरोनिक एसिड युक्त ब्राइटनिंग अंडर आई मास्क भी ट्राई कर सकती हैं।
हैली बीबर को पसंद है रियूजेबल अंडर आई मास्क
अमेरिकी मॉडल, सोशलाइट और जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर के पास न केवल अपनी खुद की ब्यूटी लाइन है बल्कि वो बाजार में आने वाले नए उत्पादों को भी ट्राई करना पसंद करती हैं। हैली ने वोग के लिए एक वीडियो में बताया है कि वो रियूजेबल आई पैच लगाना पसंद करती हैं। जिस ब्रांड का मास्क हैली यूज करती हैं वो भारत में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इसकी जगह आप डी’यू के आई एंड शाइन रियूजेबल आई पैच ट्राई करके देख सकती हैं।
ये भी पढ़े-
डार्क सर्कल, पफिनेस या फाइन लाइन्स से हैं परेशान, तो यूज करें ये 7 अंडर आई क्रीम
DIY : शिया बटर और एसेंशियल ऑयल की मदद से घर पर बनाएं ये मैजिकल अंडर आई क्रीम
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma