“अरे लड़कियों की तरह बैठो, जोर-जोर से मत बोलो। महत्वपूर्ण निर्णय है, अपने पति को ही करने दो। तुम सिर्फ दिखने के लिए ही बनी हो, कुछ कहने के लिए नहीं…। किचन में जाओ, खाना बनाना सीख लो, आखिर शादी के बाद तो यही करना है तुम्हें। अरे, लोग क्या कहेंगे?”
सालों से हमारा समाज अपनी इस तरह की संकुचित सोच के साथ महिलाओं की प्रगति के आड़े आता रहा है, लेकिन इस सीजन जानामाना ब्रांड- AND महिला सशक्तिकरण का उत्सव #ANDiRISE मना रहा है और उन महिलाओं को हाईलाइट कर रहा है जिन्होंने इस तरह की संकुचित और रूढ़िवादी सोच से बाहर आकर कुछ अच्छा काम किया है। AND के इस महिला सशक्तिकरण अभियान में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान चार एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी महिलाओं की लीग की अगुवाई ई कर रही हैं। इन सभी महिलाओं ने जिंदगी अपनी शर्तों पर जी कर अपने भविष्य को खूबसूरती से आकार दिया है।
अंजलि लामा रनवे वीक में वॉक करने के अपने सपने को साकार करने मुंबई आई थीं। लगातार तीन बार रिजेक्ट होने के बावजूद उन्होंने अपने आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आने दी और एक दिन लक्मे फैशन वीक 2017 में देश की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल बनकर वॉक की और खुद को साबित करके दिखाया।
इसी तरह एक एन्टरप्रिन्योर भारती गेहानी हैं जिन्होंने अपनी शारीरिक दुर्बलता को कभी अपने सपने पूरे करने की राह में रुकावट नहीं बनने दिया। आज वह न सिर्फ एक नेशनल स्तर की पैरालिटिक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं बल्कि एक एन्टरप्रिन्योर भी हैं। मेकअप आर्टिस्ट कृतिका गिल को अपनी आर्ट फॉर्म पर पूरा विश्वास था, और उन्हें इस करियर को लेकर कोई शक भी नहीं था। और एक एक्टिविस्ट और रैपर सोफिया अशरफ ने हर उस चुनौती को स्वीकार किया जो उनके रास्ते में आ रही थी और आज के सामाजिक नियमों को इंटरनेट पर अपने प्रोटेस्ट म्यूजिक से रिकॉर्ड ब्रेक किया।
AND ने यह यात्रा 1995 में शुरू की थी, जो अब महिला फैशन का पर्याय बन चुका है। हाउस ऑफ अनीता डोंगरे की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर और जानीमानी डिजाइनर अनीता डोंगरे का कहना है कि वे मानती हैं कि महिला वह सब कुछ कर सकती है जो उसने ठान लिया हो। चाहे वह खेल का मैदान हो या फिर फैशन या बिज़नेस, वह हर क्षेत्र में क्रांति ला सकती है। हम ऐसी हर महिला को इंस्पायर करना चाहते हैं, जो आगे बढ़कर अपने सपने पूरे करना चाहती है। लड़कियों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है, ताकि वे प्रेरणा ले सकें, कि अगर कोई और यह कर सकता है तो मैं क्यों नहीं।
करीना कपूर खान इस बारे में कहती हैं, “AND ने हमेशा मॉडर्न और आत्मनिर्भर भारतीय महिला का साथ दिया है, जो रूढ़ियों को तोड़कर बाहर निकली है। आज की महिला जो भी ठान लेती है, करके दिखाती है। यहां तक कि जब समय के साथ मैं भी खुद को भी ज्यादा और अच्छा कुछ करते हुए देखती हूं तो अच्छा लगता है।”
#ANDiRISE अभियान ऐसी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी महिलाओं तक पहुंचने का एक प्रयास है जो खुद पर यकीन रखती हैं और इसके ही साथ AND ने ऐसी इंस्पिरेशनल स्टोरीज़ की एक सिरीज़ लॉन्च की है जो महिलाओं के सपने सच करने के लिए उन्हें न सिर्फ मोटीवेट करेगी, बल्कि उन्हें अपने सपने जीने की प्रेरणा भी देगी।
इन्हें भी देखें-
महिलाओं के बढ़ते कदम: रूढ़िवादिता के खिलाफ एक मिसाल बनी पहली महिला इमाम
आप भी जुड़ सकते हैं #MeToo अभियान के सपोर्ट में बनी फिल्म “व्हेयर इज़ विभूति” के साथ
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag