सिल्क के दुपट्टे किसी भी तरह के मौके पर असानी से कैरी किये जा सकते है। आज के समय में सिल्क के दुपट्टे अलग-अलग वैराइटी और वर्क में आने लगे हैं। साथ ही इनमें काफी सारे डिजाइन्स (Different Types of Silk Dupattas) भी आने लगे हैं और आप अपनी पसंद मुताबिक इन्हें किसी भी सिंपल सूट, अनारकली, फ्लोर लेंथ गाउन, स्कर्ट और लहंगे के साथ कैरी सकती हैं। नॉर्मल सी ड्रेस में भी केवल एक सिल्क दुपट्टे की मदद से आपके लुक्स में चार चांद लग सकता है।
सिंपल सूट के साथ मैच करें इस तरह के सिल्क के दुपट्टे Buy Different Types of Silk Dupattas online in Hindi
ये तो हम सब जानते हैं कि दुपट्टा साधारण सी ड्रेस में भी जान डाल देता है और अगर वो सिल्क का दुपट्टा हो तो फिर सोने पर सुहागा समझ लीजिए। इसलिए हम आपके लिए आज कुछ बहुत ही खूबसूरत सिल्क दुपट्टे की वैराइटी लाएं हैं, जिन्हें आपको अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। तो आइए देखते हैं सिल्क दुपट्टों का कलेक्शन (Buy Silk Dupattas) –
दीपिका पादुकोण रेड बनारसी सिल्क दुपट्टा Red Banarasi Dupatta
दीपिका पादुकोण का लाल रंग वाला बनारसी दुपट्टा काफी फेमस हो गया था। इसे दीपिका ने सिंपल से ऑफ व्हाइट अनारकली सूट के साथ मैच किया था। जिसमें वो नई नवेली दुल्हन बनीं काफी खूबसूरत दिख रही थीं। अगर आप भी सेम टू से सेम ऐसा लुक पाना चाहते हैं तो ये रेड बनारसी दुपट्टा अपनी चेकलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
इन दिनों बॉलीवुड और टेलीविजन सेलिब्रिटी भी गोटा पट्टी दुपट्टा और सूटपहने दिखाई दे रही हैं। गोटा- पट्टी वर्क वाला सिल्क दुपट्टा आपको क्लासिक और डीसेंट लुक देता है। अगर आप ज्यादतर इंडियन वियर कैरी करती हैं तो सिल्क दुपट्टे की इस तरह वैराइटी अपने पास जरूर रखें। ये देखने में हैवी लगती है लेकिन बहुत ही लाइटवेट होती है।
चाहे फेस्टिव सीजन हो या फिर शादी का एक इस तरह का डिजाइनर पिंक बनारसी सिल्क दुपट्टा हर लड़की के पास जरूर होना चाहिए। यकीन मानिए ये आपको बेहद एलिगेंट और देसी लुक देगा।
ये बात मानकर चलिए कि दुपट्टे में लहरिया और बंधनी डिजाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। सिल्क में इससे बेस्ट दुपट्टा आपको शायद ही मिले। ये बंधनी दुपट्टा आपके प्लेन सूट को भी बेहद कलरफुल बना देता है। इसे आप केजुअल वियर से लेकर ऑफिस में आसानी से पहन सकती हैं। वैसे तो इस दुपट्टा को किसी भी सूट के साथ पहना जा सकता है, लेकिन व्हाइट और ब्लैक कलर के सूट के साथ इसका लुक निखरकर आता है।
अगर आप बजट में स्टाइलिश और एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो चंदेरी सिल्क का एक दुपट्टा तो आपकी वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। यकिन मानिए आपको इस दुपट्टे से बेहद लगाव हो जाएगा। इसका कपड़ा होता ही इतना अच्छा है। पिंक और ऑरेंज के नियोन शेड में उपलब्ध ये चंदेरी सिल्क दुपट्टा आपको खास दिखाने के लिए काफी है।
फैशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि जहां बड़े और बोल्ड प्रिंट्स आपके कर्व्स को उभारने का काम करेंगे। वहीं, छोटे-छोटे प्रिंट्स आपको स्लिम-ट्रीम लुक देते है। अगर आप प्लस साइज है तो इस तरह का बूटी दार सिल्क दुपट्टा आपको स्लिम ट्रिम लुक दे सकता है। इसके अलावा मरून कलर के इस सिल्क दुपट्टे को आप लगभग हर प्लने कलर के सिल्क या कॉटन सूट के साथ बड़े आराम से मैच करा सकते हैं।
भागलपुरी सिल्क की खासियत होती है कि इसकी चमक लंबे समय तक ज्यों की त्यों बरकरार रहती है। साथ ही इसे कोकून के धागों से तैयार की जाती हैं, जोकि पर्यावरण के अनुकूल होती हैं। अब इतनी सारी खूबियां है तो इस तरह का एक दुपट्टा लेना तो बनता है न। आप इसका इस्तेमाल सूट के साथ-साथ स्टोल्स या मफलर के तौर पर भी कर सकती हैं।