वेडिंग
ब्राइड टू बी ऋचा चड्ढा अपनी शादी पर पहनने वाली हैं 5 डिजाइनर के आउटफिट, खास दिन का है सबको इंतजार
ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों की शादी के फंक्शन इस महीने के अंत से शुरू होकर अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूरे होंगे। रिपोर्ट के अनुसार ये कपल 6 अक्टूबर के दिन शादी के बंधन में बंधेगी। दोनों सेलेब्स अभी अपने-अपने प्रोजेक्ट कंप्लीट करने में लगे हैं और ऐसी चर्चाएं हैं कि ऋचा काम के बीच में ही सेट पर अपनी टीम के साथ शादी की तैयारियों को लेकर मीटिंग करती रही हैं।
एक्ट्रेस की शादी को लेकर नित नई जानकारी सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस की लाइफ के इस खास मौके पर जाहिर है कि ऋचा ने अपने वेडिंग लुक की भी तैयारी बहुत खास तरीके से की है और ऐसी चर्चाएं हो रही हैं कि वो अपनी वेडिंग पर पांच डिजाइनर के कपड़े पहनेंगी। इनमें से आउटफिट इंटरनेशनल लेबल का भी होगा।
अनकंवेंशनल लुक भी ट्राई कर सकती हैं एक्ट्रेस
अब तक की सभी बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ऋचा भी अपने ब्राइडल लुक्स से कई ब्राइड को इंस्पिरेशन देंगी। ऋचा के अनकंवेंशनल चॉइसेस को देखकर ये भी कह सकते हैं कि एक्ट्रेस अपनी वेडिंग पर कुछ ऑफबीट लुक्स भी लोगों को जरूर देंगी।
ऋचा और अली फजल, दोनों ही अपनी शादी पैंडेमिक के पहले से ही प्लान कर रहे हैं, लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें अपनी शादी को कई बार आगे बढ़ाना पड़ा। अब दोनों अपनी शादी की सभी तैयारियों को पूरा कर चुके हैं और ऐसी चर्चाएं हैं कि इनकी शादी का एक फंक्शन नई दिल्ली के 110 साल पुराने वेन्यू में भी आयोजित किया जाएगा।
काम की बात करें तो ऋचा इस वक्त संजय लीला भंसाली की हीरामंडी की शूटिंग में व्यस्त हैं और वो 23 सितंबर तक शूटिंग करेंगी, वहीं अली फजल लखनऊ में मिर्जापुर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं और वो 22 सितंबर तक फ्री होंगे।
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag