पॉवर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी इस साल की सबसे ज्यादा सेलिब्रेट की जाने वाली खबर थी। इसके लिए देश-विदेश के खेल जगत और फिल्मी हस्तियों ने उन्हें बधाइयां भेजी हैं। बधाइयों के इस सिलसिले के बीच कुछ संदेश ऐसे भी थे, जिन्होंने हमारा ध्यान खींचा। मान्यवर, ड्यूरेक्स, अमूल और अनेक दूसरे ब्रांड्स ने सोशल मीडिया पर इस नवविवाहित जोड़े के लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश पोस्ट किये हैं। इन्हें यहां पढ़ें, आपको भी अच्छा लगेगा!
1. बेशक, सबसे स्वीट विश आनी ही थी मान्यवर की ओर से!
Virat – “Today we have promised each other to be bound in love forever.” Wishing both the deepest joys and jubilation. #VirushkaWedding pic.twitter.com/hwngOWyB2O
— Manyavar (@Manyavar_) December 12, 2017
विराट – “आज हम एक-दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए बंध जाने का वायदा करते हैं।” विरुष्का वेडिंग पर हम दोनों की बेइंतेहा खुशी और जश्न की कामना करते हैं। #VirushkaWedding
2. ड्यूरेक्स ने विरुष्का को भेजा नॉटी मैसेज !
फाइनली, विराट कोहली पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए #VirushkaKiShadi
3. अमूल की ओर से अटर्ली डिलीशियस विश!
#Amul ने कहा : काफी समय से जिसका इंतजार था- इंडियन कैप्टेन और बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी!
4. बास्किन रॉबिन्स की टूटे दिलों को जोड़ने की कोशिश !
एक टूटा हुआ दिल भूख जगा देता है #VirushkaKiShadi#HappynessInFlavours
5. ओवीजे वासावी ज्यूलर्स ने बताया कि कहां से करें ज्यूलरी शॉपिंग!
ट्रैडीशनल गोल्ड नेकलेस सेलेकर ट्रेंडी ऑकेज़न वियर तक, आपको अपना परफेक्ट मैच मिलेगा http://ovjjjewels.com पर। #virushkaKiShadi
6. बिग बाज़ार तो पहले ही इनका नया घर सजाने करने की बात कर रहा है!
स्वीट है ना!
#वीरुष्का विवाह के बारे में सारी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag